New social media app: फेसबुक, ट्विटर, टिकटॉक और X के बाद अब आया ‘ब्लूस्काई’, नए जमाने का सोशल मीडिया ऐप, जानिए इसकी खासियत

New social media app
New social media app

New social media app

नई दिल्ली. ट्विटर को खड़ा करने वाले जैक डोर्सी के एक कदम से एलन मस्क को कड़ी चुनौती मिल रही है. एलन मस्क ने नवंबर 2022 में ट्विटर का खरीदकर इसे X नाम दे दिया. अब ट्विटर के फाउंडर रहे जैक डॉर्सी ने एक नया प्लेटफॉर्म ‘ब्लूस्काई’ तैयार किया. खास बात है कि जैक डॉर्सी के इस प्लेटफॉर्म को अमेरिका में यूजर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अमेरिका में करीब डेढ़ लाख लोगों ने X का उपयोग करना छोड़ दिया और अब वे नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लू स्काई पर शिफ्ट हो रहे हैं. यूजर्स के X छोड़ने की वजह यह भी बताई जा रही है कि एलन मस्क ने अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन और प्रचार किया था इसलिए अमेरिकन उन्हें संदेह की नजर से देख रहे हैं. हालांकि, सवाल है कि ब्लूस्काई, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से किस तरह अलग है, आइये आपको बताते हैं…

यह भी पढ़ें : सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर की बड़े पैमाने पर भर्ती, नौकरी का सुनहरा मौका, जल्दी करें आवेदन

New social media app : क्या है ब्लूस्काई ऐप

ब्लूस्काई, एक डिसेंट्रलाइज्ड माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. इस ऐप की शुरुआत जैक डॉर्सी साल 2019 में कर चुके थे. पहले यह प्लेटफॉर्म इनवाइट ओनली बेस्ड था, जिससे डेवलपर्स नए फीचर्स की जांच कर सकें. ब्लूस्की के सीईओ जे ग्रेबर अब प्रोजेक्ट को लीड कर रहे हैं, जो एक पब्लिक बेनिफिट कॉर्पोरेशन को ऑपरेट करता है.

ब्लूस्काई के फीचर्स

-Bluesky यूजर्स को शार्ट मैसेज पोस्ट करने की इजाजत देता है, साथ ही फोटो और वीडियो पोस्ट करने की सुविधा भी मिलती है.

-ब्लूस्काई ऐप के जरिए यूजर्स डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं.

-इस ऐप का सबसे अहम फीचर डिसेंट्रलाइजेशन फ्रेमवर्क है, जो डेटा स्टोरेज को इंडिपेंडेंट बनाता है.

-X से अलग हटकर, ब्लूस्काई एल्गोरिथम फीड का उपयोग करता है.

-ब्लूस्काई विजिबल कंटेट को यूजर्स के फॉलो किए गए अकाउंट से पोस्ट तक सीमित रखता है.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement