अखबार और इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चैनल के पत्रकारों की तरह मान्यता देने और चुनौतियों को लेकर CM ने सकारात्मक रुख दिखाया
Nayab Saini Direct Talk with Digital Reporters : चंडीगढ़ (आकर्षण उप्पल) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा निवास, चंडीगढ़ में प्रदेशभर से आए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक व यूट्यूब) के न्यूज चैनलों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात एक बेहद महत्वपूर्ण बैठक की और सभी के साथ सीधा संवाद किया। इस अवसर पर डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन, हरियाणा के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिवधन किया और अपनी मांगो से संबधित एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौपा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया आज एक शक्तिशाली माध्यम बन चुका है जिसकी हर सूचना समाज और व्यक्ति पर गहरा प्रभाव छोड़ती है। उन्होंने सोशल मीडिया न्यूज चैनलों के पत्रकारों से आह्वान किया कि वे तथ्यों पर आधारित ग्राउंड रिपोर्टिंग को अधिक प्राथमिकता दें ताकि जनविश्वास बना रहे। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वे स्वयं समय निकालकर खुद सोशल मीडिया देखते हैं और कई बार वहीं से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी देते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया को समाज सुधार का सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनहित अभियानों को आगे बढ़ाने में सोशल मीडिया की अहम भूमिका हो सकती है।
Subscribe to IBN24 NEWS NETWORK’s Facebook channel today for real-time updates!
Channel Link: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

Nayab Saini Direct Talk with Digital Reporters:
डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा रखी गई विभिन्न मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि उनकी फिजिबिलिटी का मूल्यांकन कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा, “हम आपके साथ हैं और हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे।”इस अवसर पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के. एम. पांडुरंग ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद न्यूज चैनलों के लिए ‘हरियाणा डिजिटल मीडिया विज्ञापन नीति-2023’ बनाई गई है, जिसके तहत इन चैनलों को इंपैनल किया जाता है और विज्ञापन जारी किए जाते हैं।

युट्यूबर शब्द बैन हो, सोशल मीडिया के पत्रकार को डिजिटल पत्रकार का दर्जा देने की मांग पर CM ने कहा कि वो जल्द ही इसे लेकर अधिकारियों से चर्चा करेंगे ताकि पत्रकारों के मान सम्मान में कोई कमी न रहे। इस मौके पर डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की टीम ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि सोशल मिडिया के पत्रकारों को भी मान्यता दी जाए और जो उनकी मांगे है उन्हें जल्द ही पूरा किया जाये साथ ही उन्होंने सीएम के मीडिया एडवाइजर राजीव जेटली का भी धन्यवाद किया क्योकि सोशल मिडिया के साथिओ के साथ उनका सहयोग हमेशा रहता है इस मोके पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक योगेश मेहता , OSD गजेंद्र फोगट सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

इस मौके पर पत्रकारों को आने वाली समस्या और चुनौतियों को लेकर भी CM को अवगत करवाया गया जिसे मुख्यमंत्री ने बेहद सकारात्मक तौर पर समझा। डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने उम्मीद जताई है कि जो जो मांगे उनकी तरफ से रखी गई है उन्हें लेकर सरकार जल्द ही ठोस और उचित फैसला लेगी।
For instant news updates, subscribe to the IBN24 NEWS NETWORK YouTube channel
Channel link: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3
Please Read also this article : https://indiabreaking.com/samsung-offers-free-ai-on-galaxy-devices/