Marriage : बाढ़ में भी दुल्हनिया लेकर आएंगे! पहले नाव, फिर बाढ़ के पानी में 2 किमी पैदल सफर, ऐसे बारात लेकर पहुंचा दूल्हा

Marriage

Table of Contents

Marriage

Marriage: हरदोई। यूपी के खरदोई जिले के बाढ़ प्रभावित पाली क्षेत्र के कहार कोला गांव से बारात शाहाबाद के कालागढ़ा जा रही थी. खास बात यह रही कि दूल्हा और अन्य बाराती नाव से घर से निकलने वाली सड़क तक पहुंचे और फिर 2 किलोमीटर तक पानी के अंदर चलकर बाढ़ के बीच मुख्य सड़क तक पहुंचे. दूल्हा बारात के साथ-साथ चल दिया। अपनी दुल्हन को लेने के लिए.

पाली क्षेत्र का कहारकोला गांव गर्रा नदी में आई बाढ़ के चलते टापू में तब्दील हो चुका है. कहारकोला गांव के युवक राहुल की बारात थी. बारात ने कहारकोला गांव से प्रस्थान किया. दूल्हा समेत अन्य बारातियों ने गांव से मुख्य मार्ग तक आने के लिए नाव का सहारा लिया. नाव ने सभी को 2 किलोमीटर पहले ही पानी में डूबे सम्पर्क मार्ग के पास उतार दिया, जिसके बाद दूल्हा व अन्य बाराती पानी के अंदर पैदल चलकर मुख्य मार्ग पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें : जर्मनी ने ड्रैगन को दिया जोरदार झटका, 5G वायरलेस नेटवर्क में चाइनीज डिवाइस किए बैन

Marriage

Marriage

बारात लेकर शाहाबाद के कालागाड़ा गांव के लिए निकले दूल्हा राहुल ने बताया कि वह जब शनिवार को शादी के बाद विदा कराकर अपनी पत्नी सोनी को गांव लाएगा, तो उसे नाव में बिठाकर ही गांव के अंदर ले जाएगा, क्योंकि अन्य कोई मार्ग गांव तक जाने के लिए नहीं है. राहुल के मुताबिक अगर पानी का जलस्तर बढ़ता है, तो वह गांव जाने की बजाय एक-दो दिन कहीं और रहेगा, लेकिन इसकी संभावना कम ही है. उसने बताया कि उसका पूरा प्रयास रहेगा कि वह दुल्हन के साथ सीधे घर ही पहुंचे

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement