Life Saved By CISF: एसआई की सूझबूझ से बची फ्रेंच नागरिक की जान, दिल्‍ली एयरपोर्ट से पेरिस होना था रवाना, टला हादसा

Life Saved By CISF: एसआई की सूझबूझ से बची फ्रेंच नागरिक की जान, दिल्‍ली एयरपोर्ट से पेरिस होना था रवाना, टला हादसा
Life Saved By CISF: एसआई की सूझबूझ से बची फ्रेंच नागरिक की जान, दिल्‍ली एयरपोर्ट से पेरिस होना था रवाना, टला हादसा

Life Saved By CISF

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक उप-निरीक्षक की सूझबूझ से एक बुजुर्ग विदेशी की जान बच गई। दरअसल, फ्रांस के 63 वर्षीय बर्ट्रेंड पैट्रिक पेरिस जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे। उन्हें विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट यूके-21 से पेरिस जाना था।

सीआईएसएफ के प्रवक्ता और उप महानिरीक्षक अपूर्व पांडे ने कहा कि बर्ट्रेंड पैट्रिक आव्रजन औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सुरक्षा कतार में थे। सुबह करीब 11:40 बजे एक्स-रे मशीन के सामने खड़े सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर पुनीत तिवारी ने देखा कि बुजुर्ग अचानक बेहोश हो गए। उपनिरीक्षक पुनीत तिवारी बिना समय बर्बाद किये मौके पर पहुंच गये। Life Saved By CISF

जब पुणे तिवारी ने फ्रांसीसी खिलाड़ी बर्ट्रेंड पैट्रिक की हालत देखी तो उन्हें एहसास हुआ कि वह दिल का दौरा पड़ने से पीड़ित हैं। एसआई पुनीत तिवारी तुरंत बर्ट्रेंड पैट्रिक को होश में लाने में जुट गए। वहीं, टर्मिनल पर तैनात डॉक्टर भी मौके पर पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद बर्ट्रेंड पैट्रिक को होश आ गया। बाद में डॉक्टरों ने उसे उड़ान भरने के लिए फिट घोषित कर दिया।

उप महानिरीक्षक अपूर्व पांडे के अनुसार, सीआईएसएफ एसआई पुनीत तिवारी की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से फ्रांसीसी बर्ट्रेंड पैट्रिक की कीमती जान बच सकती थी। Life Saved By CISF: एसआई की सूझबूझ से बची फ्रेंच नागरिक की जान, दिल्‍ली एयरपोर्ट से पेरिस होना था रवाना, टला हादसा

ये भी देखें: https://indiabreaking.com/electric-suv-atto-2-launched/

Advertisement