Law Study: अब छात्रों को नहीं जाना होगा बाहर, इस कॉलेज से जल्द कर सकेंगे लॉ, 15 जुलाई से शुरू हो रहे आवेदन

Law Study

Law Study

Law Study: भागलपुर. टीएनबी कॉलेज ऑफ लॉ में एडमिशन की प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. हम आपको बता दें कि नामांकन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी. इससे छात्रों को काफी सुविधा होगी. दरअसल, पिछले तीन साल से बंद पड़े लॉ कॉलेज में दाखिला लेकर भागलपुर और आसपास के जिलों के छात्र कानूनी शिक्षा हासिल कर सकते हैं। यहां पांच साल का कोर्स अभी शुरू नहीं होगा. 2024-2027 की कक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया यहां शुरू होती है।

हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि टीएनबी कॉलेज ऑफ लॉ में प्रवेश प्रक्रिया तीन साल के लिए स्थगित कर दी गई है। इसका कारण यह था कि बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण बार एसोसिएशन द्वारा नामांकन प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी थी. विश्वविद्यालय के निदेशक को सुविधाओं को व्यवस्थित करने के लिए नियुक्त किया गया था। शिक्षकों की भी कमी थी. इसलिए इस नामांकन प्रक्रिया को रोक दिया गया. हालांकि, अब पूरी व्यवस्था को मजबूत कर नामांकन प्रक्रिया फिर से शुरू करने का आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें : 133 रुपए के मोमोज डिलीवरी न होने पर Zomato को बड़ा झटका, देना पड़ा 60 हज़ार का जुर्माना, जाने पूरा मामला

Law Study

Law Study: अब बच्चों को लॉ के लिए नहीं जाना होगा बाहर


वहीं, आपको बता दें कि पहले लॉ की पढ़ाई के लिए बच्चों को बाहर जाना पड़ता था. लेकिन अब लॉ के पढ़ाई के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. भागलपुर में ही लॉ की पढ़ाई कर सकेंगे. वहीं कई बच्चे कई वर्षों से इस इंतजार में थे कि जल्द ही यहां पर लॉ की पढ़ाई शुरू हो, ताकि हम लोग नामांकन लेकर यहां से लॉ की डिग्री हासिल कर पाए. आपको बता दें कि बिहार का पहला यह लॉ कॉलेज है जिसमें 5 वर्ष कोर्स शुरू किया गया था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह रहा कि इसी कॉलेज में 5 वर्ष का कोर्स अभी बंद पड़ा हुआ है.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement