Konkan Railway: कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन में मैट्रिक, ITI से लेकर स्नातक डिग्री वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, 16 सितंबर से होंगे शुरू आवेदन

Konkan Railway
Konkan Railway

Konkan Railway

Konkan Railway: नई दिल्ली। रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन खबर है। कोंकण रेलवे की ओर से इंजीनियर, टेक्नीशियन, स्टेशन मास्टर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 सितम्बर 2024 से शुरू की जाएगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे आवेदन शुरू होने के बाद फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट konkanrailway.com पर जाकर भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 6 अक्टूबर 2024 तय की गई है।

पात्रता एवं मापदंड

इस भर्ती के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों के पास 10वीं कक्षा/एसएलसी/आईटीआई/इंजीनियरिंग डिग्री/डिप्लोमा/डिग्री आदि होना चाहिए। पोस्ट के अनुसार संबंधित क्षेत्र में। इसके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम – 36 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु दिनांक 1 अगस्त, 2024 पर आधारित है। नौकरी आवेदकों के बारे में विस्तृत जानकारी आवेदकों की आधिकारिक अधिसूचना में पाई जा सकती है।

Konkan Railway

कैसे कर सकेंगे आवेदन

यह भी पढ़ें : कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, क्रेडिट कार्ड और एफडी से जुड़े नियम भी बदले

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • इसके बाद आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण कर लेना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

परीक्षा शुल्क

इस भर्ती में शामिल होने के लिए एग्जामिनेशन शुल्क GST शुल्क सहित 850 रुपये निर्धारित किया गया है। एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। 

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement