jumping into the river over a petty fight
jumping into the river over a petty fight: भीरपुर (प्रयागराज)। प्रयागराज में सोमवार को दीदी की डांट से नाराज एक किशोर ने नदी में छलांग लगा दी। दीदी ने किशोर को टीवी देखने से मना किया था। करछना थाना क्षेत्र के कटका गांव स्थित टोंस नदी में बने पुल पर सोमवार सुबह लोगों में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक किशोर दौड़ता हुआ पहुंचा और पुल से टोंस नदी में छलांग लगा दी। शोर शराबा सुनकर नीचे मौजूद नाविक जब तक पहुंचे, किशोर पानी में डूब चुका था।
जानकारी के मुताबिक, कटका गांव निवासी लल्लू राम विश्वकर्मा का 14 वर्षीय बेटा सोनू विश्वकर्मा कक्षा 9वीं का छात्र था। सोमवार सुबह सोकर उठने के बाद वह विद्यालय जाने की तैयारी करने के बजाय टीवी देख रहा था। बार-बार बुलाने के बावजूद भी वह टीवी बंद नहीं कर रहा था, जिससे विवश होकर बड़ी बहन रोशनी विश्वकर्मा ने टीवी बंद कर उसे डांट दिया।
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork
दीदी ने डांटा तो गुस्सा होकर छलांग लगा दी
थोड़ी देर बाद सोनू घर से निकला और गांव के पास में स्थित पुल पर से नदी में छलांग लगा दी। किशोर को नदी में कूदता देख मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ जुट गई। नाविको के पहुंचने से पहले वह पानी में समा चुका था। सूचना होने पर ग्राम प्रधान पवन निषाद कई लोगों के साथ मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें : सरकारी नौकरी की बड़ी वैकेंसी खुली, जल्द करे अप्लाई
एक घंटे के बाद पुलिस ने किशोर का शव बरामद किया
इसके बाद घटना की जानकारी फोन के माध्यम से पुलिस प्रशासन को दी गई। पानी में जाल तथा कटिया डालकर खोजबीन करना शुरू हुआ। लगभग 1 घंटे बाद पानी में डूबे किशोर को बरामद कर लिया गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
सोनू की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
सूचना पर मृतक किशोर के घर वाले मौके पर पहुंचे। सोनू की मौत के बाद परिजनों में रोना-पीटना मच गया। चौकी प्रभारी भीरपुर अमित कुमार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
तीसरे नंबर का बेटा था सोनू
लल्लू राम विश्वकर्मा मजदूरी का काम करते हैं। तीन बेटा व दो बेटियों में सोनू विश्वकर्मा तीसरे नंबर का लड़का था। सोनू की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3