Indian Railway: बगैर टिकट यात्री को टीटी ने पकड़ा, तो पहले दिखाया रौब और फिर ऐसे व्‍यक्ति का लिया नाम, सुनकर सभी रह गए सन्‍न

Indian Railway
Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: आगरा. भारतीय रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. मथुरा रेलवे स्टेशन पर टीटी ट्रेन से उतरे यात्रियों की जांच की गई। इसी दौरान यात्री मिल गया. वह टिकट के बारे में पूछकर गुमराह करता रहा। इसके बाद उन्होंने प्रभाव जमाना शुरू कर दिया. वह बहुत सारे नाम पुकारने लगा और कहने लगा कि वह सभी को जानता है। आखिर में उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि हर कोई दंग रह गया. बाद में टीटी ने उस पर जुर्माना लगाया और उसे छोड़ दिया।

आगरा मंडल के स्‍टेशनों में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम के लिए जांच चल रही थी. इसी दौरान धौलपुर का एक यात्री ट्रेन से उतरा. टीटी ने उससे टिकट मांगा तो बताया कि मथुरा में दर्शन करने आए हैं. दोबारा टिकट मांगने पर रौब गांठने लगा कि मुझे जानते नहीं हो, तुम्‍हारी नौकरी तक जा सकती है.

यह भी पढ़ें : बीटेक पास के लिए यूपी जेई भर्ती आवेदन लिंक खुला, अंतिम तिथि भी बढ़ाई गई

टीटी ने उसकी एक न सुनी और बगैर टिकट होने पर जुर्माना भरने को कहा. इस पर यात्री ने एक केन्‍द्रीय मंत्री का नाम बताया और बोला इनको अच्‍छी तरह जानता हूं. यह सुनकर सभी सन्‍न रहे गए. टीटी भी कम नहीं था. उसने पूछा कि तुम जानते हो तो बात कराओ. इस पर उसने कहा कि मैं जानता हूं लेकिन वे मुझे जानते हैं या नहीं पता नहीं है. यह सुनकर वहां खड़े हंस पड़े. इसके बाद टीटी ने उस पर जुर्माना लगाया और इसके बाद जाने दिया

Indian Railway

Indian Railway

बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध मथुरा जंक्शन स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान 67 बिना टिकट यात्रियों से 27155 रुपये, 14 अनाधिकृत यात्रा करने वाले यात्रियों से 5370 रुपये तथा 08 गंदगी फैलाने वाले यात्रियों से 800 रुपये सहित कुल 89 यात्रियों से 33325 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.

जांच में मथुरा जंक्शन एवं टिकट जांच कर्मचारी तथा आरपीएफ, जीआरपी के जवान मौजूद रहे. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे उचित यात्रा टिकट लेकर एवं निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करें.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement