Income Tax hiring Data Processing Assistant: Income Tax में ग्रेड-B असिस्टेंट भर्ती, ऑफलाइन ही कर सकते हैं आवेदन, जल्द करे अप्लाई

Income Tax hiring Data Processing Assistant
Income Tax hiring Data Processing Assistant
Income Tax hiring Data Processing Assistant

Income Tax hiring Data Processing Assistant: डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड-B के रिक्त पदों पर भर्ती

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट हमारे देश में बहुत ही प्रतिष्ठित माना जाता है। अगर आपका भी सपना आयकर विभाग में सरकारी नौकरी पाने का है तो आपके लिए खुशखबरी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड-B के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंक: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

इस भर्ती में शामिल होने के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट नोटिफिकेशन पब्लिश होने से 30 दिन तय की गई है। अधिसूचना वेबसाइट पर 31 दिसंबर को पब्लिश की गई थी।

Income Tax hiring Data Processing Assistant: कैसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाएं और यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाकर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

अब इसमें एप्लीकेशन फॉर्म (BIO-DATA/CURRICULUM VITAE PROFORMA) को प्रिंट कर लें। इसके बाद इसे पूर्ण जानकारी के साथ भरकर एवं सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके “निदेशालय आयकर (सिस्टम), केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, ग्राउंड फ्लोर, ई2, एआरए सेंटर, झंडेवालान एक्सटेंशन, नई दिल्ली – 110 055” के पते पर भेज दें।

Income Tax hiring Data Processing Assistant: आवेदन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में आवेदन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण नियम दिए गए हैं-

  • फीडर श्रेणी के विभागीय अधिकारी, जो पदोन्नति की सीधी पंक्ति में हैं, प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति के लिए विचार के पात्र नहीं होंगे।
  • उम्मीदवारों को आवेदन की कोई एडवांस प्रति भेजने की आवश्यकता नहीं है।
  • केवल वे अभ्यर्थी ही फॉर्म भरें जो नियुक्ति होते ही अपना पदभार ग्रहण कर सकें।
  • अभ्यर्थी आवेदन पूर्ण दस्तावेजों एवं जानकारी के आधार पर करें। अन्यथा की स्थिति में आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।

Income Tax hiring Data Processing Assistant: मुझे कितना वेतन मिलेगा?

Income Tax hiring Data Processing Assistant

ग्रेड बी में डेटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल 7 के आधार पर ही मासिक वेतन दिया जायेगा

Income Tax hiring Data Processing Assistant: भर्ती विवरण

इस भर्ती से हम कुल आठ रिक्तियां भरना चाहते हैं। चयनित उम्मीदवारों को दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, कानपुर, चंडीगढ़, कोलकाता और चेन्नई में रखा जाएगा। पात्रता और मानदंड जैसी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को एक बार आधिकारिक अधिसूचना पढ़नी चाहिए। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही आवेदकों को आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना चाहिए।

यूट्यूब चैनल लिंक https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

यह भी पढ़े: Great opportunity to get a Job in Delhi Court: ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए नोकरी पाने का सुनहरा मोका, पाए दिल्ली कोर्ट में नौकरी बस करनी होगी ये शर्ते पूरी

Advertisement