Haryana TET 2024: हरियाणा टीईटी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, आवेदन लिंक bseh.org.in पर हुआ एक्टिव

Haryana TET 2024
Haryana TET 2024

Haryana TET 2024

हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए लिए बड़ी खबर है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (बीएसईएच) की ओर से HTET 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 4 नवंबर दोपहर 1 बजे से शुरू कर दी गई है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आज से ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 14 नवंबर 2024 तय की गई है।

इन डेट्स में कर सकेंगे संशोधन

आवेदन करने के बाद अगर किसी अभ्यर्थी से फॉर्म भरते से गलती हो जाती है तो उसमें संशोधन कर सकेंगे। करेक्शन विंडो 15 नवंबर से 17 नवंबर 2024 तक ओपन रहेगी। अभ्यर्थी इन्हीं डेट्स में संशोधन कर पायेंगे। 

यह भी पढ़ें : CBSE ने 10वीं-12वीं बोर्ड Exam पैटर्न में किया बड़ा बदलाव

एप्लीकेशन फीस

अन्य सभी श्रेणी के ऐसे अभ्यर्थी जो लेवल 1 के लिए आवेदन करेंगे उनको 1000 रुपये, लेवल 2 के लिए 900 रुपये और लेवल 3 के लिए 1200 रुपये जमा करना होगा। एससी एवं पीएच वर्ग (हरियाणा राज्य के मूल निवासी) के अभ्यर्थियों को लेवल 1 के लिए 1000 रुपये, लेवल 2 के लिए 1800 रुपये और लेवल 3 के लिए 2400 रुपये जमा करना होगा। अन्य सभी राज्यों के अभ्यर्थियों को सामान्य श्रेणी के बराबर फीस जमा करनी होगी। आवेदन शुल्क केवल ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा।

इस तरीके से कर सकेंगे अप्लाई

  • हरियाणा टीईटी 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य जानकारी भरकर आवेदन कर लें।
  • निर्धारित शुल्क जमा करें और अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

एचटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को परीक्षा में कम से कम 60% अंक और प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे। HTET प्रमाण पत्र जीवन भर के लिए वैलिड रहता है। एग्जाम से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement