Haryana New Cabinet
Haryana New Cabinet: चंडीगढ़. हरियाणा में नई सरकार का गठन 15 अक्तूबर को होगा. इसके लिए पंचकूला में तैयारियां शुरू हो गई हैं. जो कि नए सीएम बनने जा रहे नायब सैनी एक बार फिर से दिल्ली गए हैं. शुक्रवार को हाईकमान के बुलावे पर नायब सैनी चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचे और यहां पर भाजपा नेताओं से मुलाकात की.
जानकारी के अनुसार, नई कैबिनेट के गठन को लेकर नायब सिंह सैनी ने गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, मनोहर लाल खट्टर के साथ चर्चा की है. सबसे पहले, नायब सैनी ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ मीटिंग की और फिर उसके बाद अमित शाह के आवास पर ये तमाम नेता पहुंचे और यहां पर नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर चर्चा की. बता दें कि सीएम के अलावा, 15 अक्तूबर को मंत्री भी शपथ लेंगे.
बताया जा रहा है कि 14 अक्टूबर को चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी और इसमें फिर नायब सैनी के नाम पर मुहर लगेगी और वह सीएम बनेंगे. उधर, अनिल विज या कृष्ण पंवार में से किसी एक को अगर मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली तो उन्हें स्पीकर की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें : क्रिकेट के बदल गए नियम, अगर रिटायर हुए तो दोबारा नहीं मिलेगी बैटिंग, माना जाएगा आउट
Haryana New Cabinet
ये नाम बना सकते हैं कैबिनेट में जगह
इसके अलावा, रणबीर गंगवा और हरविंद्र कल्याण में से किसी एक को डिप्टी स्पीकर भी बनाया जा सकता है. हालांकि, अनिल विज, राव नरबीर सिंह, विपुल गोयल,कृष्ण बेदी,कृष्ण पवार, आरती राव, मूलचंद शर्मा और सावित्री जिंदल का नाम भी मंत्रीमंडल की रेस में है. वहीं, राज्य मंत्री के तौर पर महिपाल ढांडा, डॉ. अरविंद शर्मा, कृष्ण मिड्डा, श्याम सिंह राणा, हरविंदर कल्याण, डॉ कृष्ण कुमार, रणबीर गंगवा और सुनील सांगवान की लॉटरी लग सकती है. बता दें इससे पहले भी दिल्ली में नायब सैनी ने दो दिन तक पीएम मोदी के अलावा, अन्य नेताओं से मुलाकात की थी. गौरतलब है कि बीजेपी ने तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाकर इतिहास बनाया है. यहां पर अब सीएम के अलावा, 13 और मंत्री शपथ लेंगे.
Haryana New Cabinet: पंचकूला में तैयारियां शुरू
हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला में 15 अक्तूबर को होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई सीएम और नेता शामिल होंगे. पंंचकूला में इस संबंध में शुक्रवार को अफसरों की मीटिंग भी हुई है. सेक्टर-5 में यह समारोह आयोजित हो सकता है.
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3