Google Map : 15 फुट गहरे कुएं में जाकर गिरी पति- पत्नी की कार ! Google Map ने दिखाया ऐसा रास्ता, बाल-बाल बचे

Google Map
Google Map

Google Map

Google Map: केरल के कोच्चि जिले में पट्टीमट्टम के पास दंपति की कार 15 फुट गहरे कुएं में गिर गई, हालांकि वे इस दुर्घटना में चमत्कारिक रूप से बच गए। पुलिस ने बताया कि कुएं में सीढ़ी लगाकर दंपति को बाहर निकाला गया। दंपत्ति को मामूली चोटें आईं।

पट्टीमैटम अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क पर एक गड्ढा था, लेकिन दंपति को उसके बारे में पता नहीं था। जब कार वहां से गुजरी तो उन्होंने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार पास ही की एक दुकान से जा टकराई और फिर करीब के कुएं में गिर गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात नौ बजे के बाद यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन, ये देना होगा शुल्क, जाने लास्ट डेट

अधिकारी ने बताया, ‘‘कार की रफ्तार तेज रही होगी और दंपति शायद ‘गूगल मैप’ का इस्तेमाल कर रहे थे, क्योंकि जब कार को कुएं से बाहर निकाला गया तो उनके फोन पर ‘गूगल मैप’ ऐप चल रहा था।” उन्होंने बताया कि चूंकि कुएं में पानी कम था इसलिए दंपति कार के पिछले दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकल पाए तथा मदद पहुंचने तक वे कुएं के अंदर ही खड़े रहे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘अगर कुआं पानी से भरा होता तो स्थिति अलग हो सकती थी।” उन्होंने बताया कि कुएं के अंदर सीढ़ी लगाकर दंपति को बाहर निकाला गया। दंपति को मामूली खरोंच आई है।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement