Free Medical Camp and Drug Distribution Camp
Free Medical Camp and Drug Distribution Camp: करनाल, 24 नवंबर – करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने रविवार को लायंस क्लब एवं वर्क हॉस्पिटल करनाल द्वारा आयोजित निशुल्क मैडिकल कैंप एवं औषधि वितरण शिविर का शुभारंभ किया। कैंप का आयोजन सदर बाजार स्थित लोधी समाज पंचायत भवन में किया गया।
यह भी पढ़ें : एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 9 फरवरी को होगी परीक्षा
![](https://indiabreaking.com/wp-content/uploads/2024/11/image-60.png)
इस मौके पर विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आमजन को न केवल स्वास्थ्य लाभ मिलता है बल्कि यह जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का भी एक सशक्त माध्यम है। सामाजिक संस्थाओं को समय-समय पर इस तरह के मेडिकल कैंप आयोजित करते रहना चाहिए। आज के इस मेडिकल कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई और दवाइयां भी ली।
![](https://indiabreaking.com/wp-content/uploads/2024/11/image-61.png)
Free Medical Camp and Drug Distribution Camp
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी जा रही है। इस योजना के तहत निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध होती है। बड़ी संख्या में पात्र लाभार्थी इस योजना का फायदा ले रहे हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश सैनी, सुरिंदर लोधी, सचिव मोहन लोधी व अन्य मौजूद रहे।
![](https://indiabreaking.com/wp-content/uploads/2024/11/image-62.png)
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3
![](https://indiabreaking.com/wp-content/uploads/2024/11/image-63.png)