Deputy Uttam Singh: करनाल ग्रीनफील्ड रिंग रोड परियोजना की समीक्षा बैठक, उपायुक्त ने टावर शिफ्टिंग के कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

Deputy Uttam Singh
Deputy Uttam Singh

Deputy Uttam Singh

 करनाल, 13 नवम्बर। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में करनाल ग्रीनफील्ड रिंग रोड परियोजना के तहत चल रहे कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की और बीबीएम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि टावर शिफ्टिंग के कार्य में और तेजी लाएं और कोई दिक्कत आती है, तो इसकी सूचना प्रशासन को दें।  उपायुक्त ने बताया कि करनाल ग्रीनफील्ड परियोजना भारत सरकार व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना है। करीब 35 किलोमीटर लंबी रिंग रोड पर अनुमानित 1700 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। यह रोड करनाल के एनएच-44 पर शामगढ़ से शुरू होकर बीजना रोड तक बनेगा। इससे न केवल करनाल शहर की भीड़ कम होगी बल्कि वाहनों को चलाने की लागत भी कम होगी।

 बैठक में एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि अब तक करनाल ग्रीनफील्ड परियोजना का करीब 46 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, शेष कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि बीबीएम द्वारा टावर शिफ्टिंग किए जाने हैं। इस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य को जल्द से जल्द निपटाया जाए और कार्य को सुचारू रूप से जारी रखें। इसके अलावा उन्होंने एसडीएम घरौंडा को भी निर्देश दिए कि वे दोनों विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके इस मामले का समाधान निकलवाएं। बैठक में एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी, एनएचएआई व बीबीएम के अधिकारी मौजूद रहे।

 बता दें कि कुटेल से प्रारंभ होकर नजदीक शामगढ़ तक बनने वाला करनाल ग्रीन फील्ड 6 लेन रिंग रोड  35 किलोमीटर लंबा होगा और यह जिले के 23 गांवों से होकर गुजरेगा। केंद्र और राज्य सरकार दोनों की तरफ से आधा-आधा पैसा खर्च किया जा रहा है। करनाल जिले का ये सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके पूरा होने पर जिले के लोगों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को भी इसका फायदा होगा।

 इंद्री, कुंजपुरा और यूपी से आने वाले लोगों को शहर में आने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस रिंग रोड के गांवों में नीलोखेड़ी खंड का गांव शामगढ़, दादूपर, झंझाड़ी, कुराली, दरड़, सलारू, टपराना, दनियालपुर व नेवल है, वहीं करनाल का गांव कुंजपुरा, सुभरी, छपराखेड़ा, सुहाना, शेखपुरा, रांवर, गंजोगढ़ी, बड़ौता, कुटेल व ऊंचा समाना है और घरौंडा का गांव खरकाली, झिमरहेड़ी, समालखा व बीजना सहित 23 गांव शामिल हैं।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement