Both accused of stealing tractor batteries arrested: ट्रैक्टर से बैटरी चोरी के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Both accused of stealing tractor batteries arrested
Both accused of stealing tractor batteries arrested

Both accused of stealing tractor batteries arrested

Both accused of stealing tractor batteries arrested: करनाल, 29 नवम्बर 2024 जिला पुलिस की थाना निसिंग टीम द्वारा स.उप निरीक्षक करनैल सिंह की अध्यक्षता में रात के समय निसिंग नगरपालिका दफ्तर के सामने खड़े नगरपालिका के टैक्टर से बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपीयों 1. नवीन पुत्र गुरमेल वासी गांव डाचर, करनाल और 2. रिंकू पुत्र हरप्रीत वासी गुल्लरपूर रोड़ वार्ड नं0-05, निसिंग को दिनांक 29.11.2024 को देर शाम गुप्त सुचना के आधार पर बस स्टैंड निसिंग के पिछे से से गिरफतार करने में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें : 12वीं पास के लिए बंपर नौकरियां, पूरी करनी होगी ये शर्त, जानिए सब कुछ यहाँ

Both accused of stealing tractor batteries arrested

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना निसिंग उप निरीक्षक जगदीश कुमार ने बताया कि आरोपीयों से पूछताछ के आधार पर उनके द्वारा चोरी की गई बैटरी बरामद कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी नवीन पहले भी एन.डी.पी.एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज एक मामले में गिरफतार हो चुका है। आज दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया। 

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement