Bolero car theft incident carried out
Bolero car theft incident carried out: करनाल 02 दिसम्बर 2024 जिला पुलिस करनाल की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 टीम द्वारा स.उप निरीक्षक रोहताश की अध्यक्षता में थाना निगदू में दर्ज बोलैरो गाड़ी चोरी के मामले में कल 01 दिसम्बर 2024 को आरोपी. रईश उर्फ पटवारी पुत्र मुन्शी वासी बड़तौली, बुलंदशहर उतर प्रदेश करनाल को मुरादनगर, गाजीयाबाद से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा बोलैरो गाड़ी बरामद की गई।
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork
यह भी पढ़ें : बिना लिखित परीक्षा के BHEL में नौकरी, बस पूरी करनी होगी ये शर्तें
इन्चार्ज सी.आई.ए-01 उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पूछताछ पर आरोपी द्वारा वारदात में शामिल अपने अन्य साथीयों जो राजस्थान व यु.पी. के रहने वाले हैं के संबंध में खुलासा किया। उन्होंने कहा कि आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर 03 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया और दौराने रिमांड आरोपी की निशानदेही पर उसके साथीयों के ठिकानों पर छापामारी कर उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी के खिलाफ पहले भी लड़ाई झगड़ा व गिरोहबंदी की धाराओं के तहत चार मामले दर्ज हैं।
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3