American products to become cheaper in India: भारत में सस्‍ते होंगे अमेरिका के प्रोडक्‍ट! ट्रंप के आने के बाद मिल सकती है खुशखबरी, जाने किन सामानों के घटेंगे दाम

American products to become cheaper in India
American products to become cheaper in India

American products to become cheaper in India

नई दिल्‍ली. अमेरिका में सत्‍ता बदल रही है और इसी के साथ भारत के लिए भी बहुत कुछ बदलने वाला है. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने गद्दी पर बैठने से पहले ही ऐलान कर दिया है कि वे भारतीय प्रोडक्‍ट पर आयात शुल्‍क बढ़ाएंगे, क्‍योंकि भारत भी उनके प्रोडक्‍ट पर भारी टैरिफ लगाता है. वैसे तो ट्रंप को भारत का हितैषी बताया जाता है, लेकिन इस बयान के बाद टैरिफ वॉर से बचने की कवायद भारत ने भी शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि अमेरिका के साथ टैरिफ वॉर से बचने के लिए भारत जल्‍द कुछ अमेरिकी प्रोडक्‍ट पर टैरिफ घटा सकता है, जिससे भारत में ये उत्‍पाद सस्‍ते हो जाएंगे.

American products to become cheaper in India

मामले से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि भारत ने सेक्‍टरवार समीक्षा शुरू की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बिना ज्‍यादा असर डाले किन अमेरिकी उत्‍पादों पर आयात शुल्‍क घटाया जा सकता है. एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालयों और विभागों ने अमेरिक प्रोडक्‍ट पर उन पर लगने वाले टैरिफ की समीक्षा शुरू कर दी है. भारत अमेरिकी प्रोडक्‍ट को अपने बाजार में पहुंच बनाने की अनुमति देने के लिए टैरिफ में कुछ छूट दे सकता है.

यह भी पढ़ें : नोएडा में महिला का बवाल बच्चे को थप्पड़ मारा, वीडियो बनाने वाली को भी जड़ा चांटा, मामला दर्ज

American products to become cheaper in India

किन प्रोडक्‍ट पर टैरिफ घटने का अनुमान


अमेरिका ने इससे पहले भारत से हार्ले डेविडसन जैसी सुपरबाइक, मेडिकल डिवाइस और इक्‍यूपमेंट व डेयरी प्रोडक्‍ट पर टैरिफ घटाने के लिए कहा था. आंकड़े देखें तो भारत 5 चीजें सबसे ज्‍यादा अमेरिका से मंगाता है. इसमें 12.9 अरब डॉलर के मिनिरल फ्यूल, 5.1 अरब डॉलर के मोती, 3.7 अरब डॉलर के न्‍यूक्लियर रिएक्‍टर, 2.3 अरब डॉलर की इलेक्ट्रिक मशीनरी, 2.2 अरब डॉलर के एयरक्राफ्ट प्रमुख रूप से शामिल है. जाहिर है कि इन 5 प्रोडक्‍ट और ऊपर बताए 3 प्रोडक्‍ट में से ही कुछ पर टैरिफ कम किया जा सकता है.

American products to become cheaper in India

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

अमेरिका भी लगाता है भारी टैरिफ


अमेरिका ने भी भारतीय प्रोडक्‍ट पर टैरिफ लगाए हैं. भारतीय अधिकारियों का कहना है कि डेयरी प्रोडक्‍ट, फल-सब्जियों, अनाजों और पैकेज्‍ड फूड व तेल पर अमेरिका में 130 फीसदी से लेकर 190 फीसदी तक टैरिफ लगाया जाता है. एक अन्‍य अधिकारी का कहना है कि टैरिफ को लेकर कोई भी फैसला तभी किया जाएगा, जब 20 जनवरी के बाद ट्रंप की ओर से इस पर ठोस कदम उठाए जाते हैं

American products to become cheaper in India

क्‍या बोला था ट्रंप ने


डोनाल्‍ड ट्रंप ने पिछले दिनों कहा था कि भारत हमारे कुछ प्रोडक्‍ट पर 100 से 200 फीसदी तक टैरिफ लगाता है. अगर वे हमारे उत्‍पादों पर लगाएंगे तो हम भी उनके प्रोडक्‍ट पर आयात शुल्‍क लगाएंगे. ट्रंप ने यह भी कहा था कि अगर कोई साइकिल अमेरिका से भारत भेजी जाती है तो उस पर भारत में भारी आयात शुल्‍क लगता है, जबकि भारत से आने वाली साइकिल पर हम कोई शुल्‍क नहीं लगाते. इस हालात को अब बदलना होगा.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement