Action against illegal migrants: लाखों लोग होंगे देश से बाहर, अमेरिका में लागू होगी नेशनल इमरजेंसी, जाने क्या है ट्रंप का प्लान?

Action against illegal migrants
Action against illegal migrants

Action against illegal migrants

Action against illegal migrants: नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक बड़ा फैसला लिया है। ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन देश में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के खिलाफ सैन्य बलों का इस्तेमाल कर सकता है। वहीं, इस मामले को लेकर अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया जाएगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर टॉम फिटॉन (Tom Fitton) नामक शख्स के पोस्ट को रि-पोस्ट करते हुए इस बात की पुष्टि की। टॉम फिटॉन ने एक्स पर लिखा, खबरे हैं कि ट्रंप प्रशासन अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी लागू कर सेना के जरिए घुसपैठियों को बड़ी संख्या में निकालने की तैयारी कर रहा है।”

यह भी पढ़ें : 1 दिसंबर से जनरल टिकट यात्रियों के लिए धमाकेदार खबर! जानें रेलवे का नया ऐलान

  • Action against illegal migrants: इस पोस्ट का जवाब देते हुए ट्रंप ने लिखा, सच!


Action against illegal migrants

सीमा सुरक्षा प्रमुख ने क्या कहा है?

ट्रंप के सीमा सुरक्षा प्रमुख टॉम होमन ने चेतावनी दी कि जिन डेमोक्रेटिक शासित राज्यों ने इस निर्वासन मुहिम में सहयोग करने से इनकार किया है, उन्हें “हमारी राह से हट जाना चाहिए। “टॉम होमन ने कहा कि उनका प्रशासन पहले उन 4 लाख 25 हजार अवैध प्रवासियों को निर्वासित करेगा। ये वे आंकड़े हैं जिनके खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड हैं।

अवैध प्रवासियों के अमेरिका ला रहे  सीमा सुरक्षा एजेंट्स: टॉम होमन

होमन ने अपनी व्यक्तिगत सीमा सुरक्षा के अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा एजेंटों को अब अवैध प्रवासियों को रोकने के बजाय उन्हें बस “ट्रैवल एजेंट” की तरह काम करते हुए देखा जा रहा है। वे अवैध प्रवासियों को बिना किसी बाधा के अमेरिका भेजते हैं, उन्हें मुफ्त हवाई टिकट, होटल और स्वास्थ्य सेवा सुविधाएं प्रदान करते हैं, जबकि लाखों अमेरिकी नागरिक आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

अमेरिका में हर चौथा प्रवासी अवैध

बता दें कि अवैध प्रवासियों को अमेरिका में एंट्री करने से रोकना ट्रंप प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होने वाली है। अमेरिका में हर चौथा प्रवासी अवैध है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के आंकड़े से पता चलता है कि 2020 के बाद से देश में अवैध प्रवासियों की संख्या में वृद्धि हुई है। 

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement