Illegal Weapon Seized from Suspect
Illegal Weapon Seized from Suspect: करनाल में 31 जनवरी 2025 बिती शाम जिला पुलिस की थाना निसिंग टीम द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर गोंदर रोड़ ड्रेन रकबा निंसिग के क्षेत्र में नाकाबंदी करके एक आरोपी रिन्कु पुत्र ओमप्रकाश निवासी पीर वाली गली, निंसिग, करनाल को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें : BHEL में नौकरी पाने का शानदार अवसर बंपर वैकेंसी निकली, 180000 सैलरी होगी
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork
अनुसंधान अधिकारी मुख्य सिपाही पवन कुमार ने बताया की उक्त आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर बरामद हुई, जिसपर उसके खिलाफ थाना निसिंग में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3