NDPS Case Shock! One Accused Arrested
NDPS Case Shock! One Accused Arrested: करनाल में 29 जनवरी 2025 को नशा मुक्त अभियान के तहत थाना रामनगर टीम द्वारा उप निरक्षक सोनू की अध्यक्षता में प्राप्त गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी करके आरोपी सन्नी पुत्र बनारसी निवासी वाल्मिकी बस्ती, रामनगर, करनाल को थाना क्षेत्र में न्यू बाई पास पश्चिमी यमुना नहर से 504 ग्राम गांजा पोस्त सहित गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें : सीमा सड़क संगठन में MSW पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मोका, इस डेट तक करें अप्लाई

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork
इस संबध में अनुसंधान अधिकारी ने बताया की आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट की धाराओ के तहत थाना रामनगर, करनाल में मुकदमा दर्ज किया गया। दौराने जाच पाया गया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज है। उन्होने बताया की उक्त मामले में आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेश किया जाएगा।
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3