Special Trains for Mahakumbh: महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें, कानपुर से यात्रियों को मिलेगी बड़ी सहायता

Special Trains for Mahakumbh
Special Trains for Mahakumbh
Special Trains for Mahakumbh

Special Trains for Mahakumbh: महाकुंभ के लिए रेलवे ने की आगे की प्लानिंग

महाकुंभ के लिए रेलवे ने आगे की प्लानिंग की सेंट्रल रेलवे स्टेशन, गोविंदपुरी और आसपास के रेलवे स्टेशनों से होकर महाकुंभ तक कई और विशेष ट्रेनें चलेंगी। इससे ग्राहकों को सुविधा मिलेगी! रेलवे जनसंपर्क अधिकारी रागिनी सिंह ने बताया कि गोरखपुर-बांद्रा-गोरखपुर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से और 15 फरवरी से प्रत्येक शनिवार को बांद्रा से चलेगी। ट्रेन कानपुर सेंट्रल से होकर चलती है।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंक: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

Special Trains for Mahakumbh: 14 जनवरी से हर शनिवार को ट्रेनें चलेंगी

इसी तरह लालकुआ से 11 जनवरी से और क्रांतिवीर संगोल्ली से 14 जनवरी से हर शनिवार को ट्रेनें चलेंगी 05559/05560 सहरसा-टुंडला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 18 और 19 जनवरी को एक बार में संचालित होगी! ट्रेन फतेहपुर, गोविंदपुरी और इटावा से होकर गुजरेगी। इसी प्रकार, स्पेशल ट्रेन 05561/05562 सहरसा-टुंडला-सहरसा कुंभ मेला 22, 23, 27 और 28 फरवरी को चार राउंड लगाएगी।

Special Trains for Mahakumbh: कुंभ मेला विशेष ट्रेन

ट्रेन फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते चलेगी। वहीं 05563/05564 सहरसा-भिंड-सहरसा कुंभ मेला विशेष ट्रेन आठ व नौ फरवरी को फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते गुजरेगी। 05205/05206 रक्सौल-टूंडला-रक्सौल कुंभ मेला विशेष ट्रेन 18 व 20 फरवरी को एक-एक राउंड फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते गुजरेगी। 03695/96 धनबाद-टूंडला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन आठ व नौ फरवरी को एक-एक राउंड फतेहपुर, गोविंदपुरी व इटावा के रास्ते चलेगी।

Special Trains for Mahakumbh: कुछ ट्रेनों को किया गया निरस्त

Special Trains for Mahakumbh

आपको बता दें क‍ि रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल रांची व नई दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस को 29 जनवरी, बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस को 28 जनवरी, भुवनेश्वर-नई दिल्ली को 29 जनवरी, सियालदह-नई दिल्ली को 28 जनवरी, अगरतला-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को 27 जनवरी, नई दिल्ली-भुवनेश्वर व नई दिल्ली सियालदह एक्सप्रेस को 30 जनवरी, आनंद विहार टर्मिनल अगरतला व रांची-नई दिल्ली एक्सप्रेस को 29 जनवरी को रद किया गया है।

Special Trains for Mahakumbh: ये ट्रेनें जोशी और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर रुकती हैं

महाकुंभ 2025 के संबंध में श्रद्धालुओं की राहत के लिए रेलवे ने जोशी स्टेशन पर ऊपर की दिशा में और प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशनों पर नीचे की दिशा में ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया है। रेलवे प्रवक्ता ने कहा कि बलिया-नई दिल्ली सुपरफास्ट, जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, बलिया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस और रक्सोर-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस और दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निलंबित हैं।

गोरखपुर एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, बनारस-उदना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस और शिवगंगा सुपरफास्ट जैसी ट्रेनें यहां रुकती हैं। चौरी चौरा एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें भी यहां रुकती हैं। इससे महाकुंभ में प्रवास के दौरान यात्रियों की सुविधा बेहतर होगी। वहीं, स्पेशल ट्रेन 09237 भावनगर-लखनऊ 11 जनवरी को इटावा और कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरेगी। आगे महाकुंभ के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

यूट्यूब चैनल लिंक https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

यह भी पढ़े: SSC Announces Recruitment for Various Posts: सरकारी नोकरी का मोका, जानें कौन कर सकता है अप्लाई और पूरी डिटेल

Advertisement