Gold Silver Price
वाराणसी: खरमास के शुरुआत के साथ सर्राफा बाजार में गिरावट का दौर जारी है. यूपी के वाराणसी में शुक्रवार को सोने की कीमतों में फिर गिरावट आई. बाजार खुलने के साथ ही सोना 590 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ. वहीं, बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 1100 रुपए प्रति किलो की कमी आई है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती हैं.
वाराणसी सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 590 रुपए से लुढ़कर 77270 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 19 दिसंबर को इसका भाव 77880 रुपए था. वहीं, बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें, तो बाजार में उसकी कीमत 550 रुपए से गिरकर 70850 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 19 दिसंबर को इसका भाव 71400 रुपए था.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में बंपर भर्ती का एलान, कंपाउंडर और नर्स जूनियर पदों के लिए आवेदन का मौका, 15 जनवरी है आखिरी तारीख
Gold Silver Price : 460 रुपए टूटा 18 कैरेट का भाव
इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें, तो शुक्रवार को बाजार में उसकी कीमत 460 रुपए टूटकर 57960 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 19 दिसंबर को इसका भाव 58420 रुपए था. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए.
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork
चांदी के भाव भी ठहरे
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो शुक्रवार को उसकी कीमत में बड़ी कमी आई है. चांदी 1100 रुपए प्रति किलो टूटकर 91400 रुपए हो गई. इसके पहले इसकी कीमत 92500 रुपए प्रति किलो थी.
खरीदारी का अच्छा मौका
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने बताया कि खरमास के शुरुआत के साथ ही सोने-चांदी के कीमतों में लगातार कमी का दौर देखा जा रहा है. ऐसे में यह समय सोना-चांदी के खरीदारी के लिए काफी अच्छा है.
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3