Four Arrested for Buffalo and Vehicle Theft
Four Arrested for Buffalo and Vehicle Theft: करनाल, 04 दिसम्बर 2024 जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 टीम द्वारा स.उप निरीक्षक जंगशेर सिंह की अध्यक्षता में थाना निसिंग में दर्ज भैंस चोरी के मामले में जांच के दौरान दिनांक 29.11.2024 को गुप्त सुचना के आधार पर नाकाबंदी करके अनाज मंडी के पास करनाल से आरोपी….. 1. भागीरथ पुत्र हजारीलाल वासी लोमकवास, अलवर, राजस्थान, 2. रामसिंह पुत्र बहादूमल वासी कांगड़ा, चुरू, राजस्थान और 3. हरपाल पुत्र तरसेम वासी जरारा मीरपुर, बुलंदशहर, उतरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork
इन्चार्ज सी.आई.ए-01 उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि आरोपीयों द्वारा पूछताछ पर 03 अन्य वारदातों के संबंध में खुलासा किया, जिनमें उनके द्वारा अपने अन्य साथीयों के साथ मिलकर थाना सदर करनाल व थाना निसिंग करनाल क्षेत्र से भैंस चोरी की गई थी और थाना निगदू क्षेत्र से एक पिक्प गाड़ी चोरी की गई थी। आरोपी को 30.11.2024 को माननीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से आरोपी भागीरथ व हरपाल का 04 दिन पुलिस रिमांड लिया गया व आरोपी रामसिंह को जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा दौराने रिमांड आरोपीयों के अन्य साथीयों की गिरफ्तार के लिए उनकी टीम द्वारा राजस्थान व उतरप्रदेश में दबिश दी गई
यह भी पढ़ें : अंशुल कांबोज डिजिटल दुनिया के युवा क्रिएटर की प्रेरणादायक यात्रा, संघर्ष से सफलता तक का सफर
जो 03 दिसम्बर 2024 को एक आरोपी….. आमीर पुत्र यामीन वासी दरीयापूर, बुलंदशहर यु.पी. को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपीयों पर इससे पहले भी लुट व चोरी के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं और उनके फरार चल रहे साथी आरोपीयों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आज सभी तीनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया। जल्द ही आरोपीयों को अन्य मामलों में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3