How Do IIT Graduates Get Crore-Worthy Placements: करोड़ों के पैकेज पाने का तरीका! जानें आईआईटी में प्लेसमेंट का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप

How Do IIT Graduates Get Crore-Worthy Placements
How Do IIT Graduates Get Crore-Worthy Placements

How Do IIT Graduates Get Crore-Worthy Placements: करोड़ों के पैकेज वाली नौकरी

जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आईआईटी प्लेसमेंट प्रोसेस की जानकारी होना जरूरी है. आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, आईआईटी बीएचयू, आईआईटी रुड़की समेत सभी आईआईटी कैंपस प्लेसमेंट की वजह से हर किसी की पहली पसंद हैं! आईआईटी से अच्छे ग्रेड से पास होने वाले स्टूडेंट्स को देश-दुनिया की टॉप कंपनियों में लाखों, करोड़ों के पैकेज वाली नौकरी मिल जाती है!

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

बदलते दौर के साथ आईआईटी प्लेसमेंट प्रक्रिया में भी बदलाव आया है! अब आईआईटी कैंपस प्लेसमेंट में आईटी सेक्टर वाली कंपनियों का रुझान कम हो गया है! लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि प्लेसमेंट की पूरी प्रक्रिया ही खत्म हो गई है! जेईई पास करने के बाद रैंक और चॉइस के आधार पर देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान यानी आईआईटी में एडमिशन मिलता है! फिर आईआईटी में 4 साल के बीटेक कोर्स के दौरान आपके प्रोजेक्ट्स, ग्रेड्स और रिपोर्ट्स के आधार पर किसी कंपनी में नौकरी मिलती है!

How Do IIT Graduates Get Crore-Worthy Placements: कंपनियां देती हैं प्री प्लेसमेंट ऑफर

सितंबर के पहले हफ्ते में IIT में प्री प्लेसमेंट टॉक यानी पीपीटी शुरू हो जाती है (Pre Placement Talk) अगर कोई स्टूडेंट किसी खास कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह पीपीटी में शामिल हो सकता है! ज्यादातर कंपनियां पीपीटी के लिए आईआईटी कैंपस विजिट करती हैं! इसके बाद 15-20 सितंबर तक प्री प्लेसमेंट ऑफर जारी करने का टाइम दिया जाता है! फिर दिसंबर में प्लेसमेंट पीरियड शुरू होने के बाद इन स्टूडेंट्स का फाइनल इंटरव्यू लिया जाता है!

How Do IIT Graduates Get Crore-Worthy Placements IIT Placements: स्टेप बाई स्टेप आईआईटी प्लेसमेंट राउंड

आईआईटी से पढ़ाई करके प्लेसमेंट राउंड में नौकरी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को इसकी पूरी प्रक्रिया पता होनी चाहिए!

1- आईआईटी प्लेसमेंट ऑफिस कंपनियों के लिए पॉइंट ऑफ कॉन्टैक्ट यानी पीओसी नियुक्त करते हैं! प्लेसमेंट का पूरा कम्युनिकेशन इन्हीं के बीच होता है!

2. जो उम्मीदवार कैंपस प्लेसमेंट में रुचि रखते हैं, वो आईआईटी पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करते हैं!

3- रिक्रूटर यानी कंपनियां प्लेसमेंट ऑफिस की तरफ से जॉब्स और इंटर्नशिप नोटिफिकेशन जारी करती हैं! इस स्टेप में कार्यकारी अधिकारी जॉब की डिटेल को वेरिफाई करते हैं!

4- वेरिफिकेशन हो जाने के बाद स्टूडेंट्स अपनी पसंदी की कंपनी में नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं! कंपनियां भी इच्छुक स्टूडेंट्स को शॉर्टलिस्ट कर उनका बायोडेटा चेक करती हैं!

5- इसके बाद कंपनियां प्लेसमेंट ऑफिस के साथ मिलकर प्लेसमेंट ड्राइव को फाइनल करने के लिए स्टेट/ स्क्रीनिंग प्रक्रिया आगे बढ़ाती हैं!

6- आईआईटी में प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियां अपने हिसाब से भी प्रोसेस तय कर सकती हैं! इंटरव्यू सभी का फाइनल पड़ाव होता है!

7- जॉब इंटरव्यू राउंड खत्म हो जाने के बाद कंपनियां सेलेक्टेड स्टूडेंट्स की लिस्ट आईआईटी ऑफिस तक पहुंचा देती हैं!

8- सबसे आखिर में स्टूडेंट्स से बातचीत फाइनल हो जाने के बाद कंपनी उन्हें ऑफर लेटर भेज देती है! इससे बीटेक की डिग्री मिलने से पहले उन्हें नौकरी मिल जाती है!

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंक: Latest Government Job Vacancies Announced 2024: सरकारी नौकरी की बड़ी वैकेंसी खुली, सिर्फ 2 दिसंबर तक मौका है, जल्द करे अप्लाई

Advertisement