Quota Distribution in Government Jobs: सरकारी नौकरियों में कोटा पर बड़ा फैसला मुख्यमंत्री का चौंकाने वाला ऐलान, जानें किसे मिलेगा कितना हिस्सा

Quota Distribution in Government Jobs
Quota Distribution in Government Jobs

Quota Distribution in Government Jobs: हरियाणा सरकार की सेवाओं में सीधी भर्ती

हरियाणा में सरकारी नौकरियों के लिए कई तरह के कोटा हैं। सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। यहां सरकार अब उन्हें सीधे सरकारी रोजगार में आरक्षण देगी! हरियाणा सरकार की सेवाओं में सीधी भर्ती के लिए 20% कोटा आरक्षित है। 10 प्रतिशत कोटा वंचित समुदाय पर भी लागू होता है। इसकी घोषणा खुद प्रधान नायब सिंह सैनी ने की महर्षि वाल्मिकी जयंती समारोह कार्यक्रम में उन्होंने कई बातें कहीं

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

Quota Distribution in Government Jobs: सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ेगा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया गया. इस दौरन उन्‍होंने सफाईकर्मियों को भी बड़ी सौगात दी सीएम ने सफाई कर्मचारियों का वेतन 16-17 हजार से बढ़ाकर 26 से 27 हजार रुपए करने की घोषणा की इसके अलावा सीवरेज का काम करते हुए दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए तक के बीमा का प्रावधान करने की बात कही!

Quota Distribution in Government Jobs: SC स्टूडेंट्स को मिलेगी स्‍कॉलरशिप

Quota Distribution in Government Jobs

महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकारी कॉलेजों में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति के स्टूडेंट्स को पूर्ण छात्रवृत्ति दी जाएगी! इसके अलावा क्रीम लेयर का दायरा छह लाख रुपए से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने का निर्णय लिया गया है! सीएम ने हिसार में स्टूडेंट्स के लिए छात्रावास बनाने का भी ऐलान किया उन्‍होंने कहा कि यहां पर छात्रावास बनाने का काम भी सरकार करेगी!

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंक: Start your business Learn how and best options: छोटे निवेश से बड़ा मुनाफा! ये 4 धमाकेदार बिज़नेस देंगे आपको ₹80,000 प्रति माह, जानें कैसे!

Advertisement