Gold Silver Price: सोने की कीमत में लागातार उछाल जारी, चांदी भी हुई महंगी, जानिए ताजा रेट

Gold Silver Price
Gold Silver Price

Gold Silver Price

Gold Silver Price: वाराणसी: बैंड बाजा बारात के सीजन की शुरुआत के साथ लगातार सोने चांदी की चमक भी बढ़ रही है. यूपी के वाराणसी में लगातार तीसरे दिन बाजार खुलने के साथ सोना महंगा हुआ. गुरुवार (21 नवम्बर) को सोने की कीमत में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी 500 रुपये प्रति किलो को तेजी आई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती  बढ़ती  रहती  है. गुरुवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 550 रुपये बढ़कर 77770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले 20 नवंबर को इसका भाव 77220 रुपये था. वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत 500 रुपये उछलकर 71300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 20 नवंबर को भी इसका भाव 70800 रुपये था.

Gold Silver Price: 410 रुपये महंगा हुआ 18 कैरेट का भाव

इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की  कीमत करें तो गुरुवार को उसकी कीमत  410 रुपये बढ़कर 58340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इससे पहले 20 नवम्बर को इसका भाव 57930 रुपये था. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. इसे खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए. यह सोने के शुद्धता की गारंटी का प्रमाण होता है.

यह भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, अब सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई करने के लिए नहीं बेठना होगा फर्श पर

Gold Silver Price: चांदी 500 रुपये महंगा

सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत में फिर तेजी आई है. बाजार खुलने के साथ चांदी 500 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है,  जिसके बाद उसकी कीमत 92000 रुपये प्रति किलो हो गई. इससे पहले 20 नवंबर को इसका भाव 91500 रुपये था.

आगे बढ़ सकती है कीमत

वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ ने बताया कि बीते तीन दिनों से लगातार सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. इन तीन दिनों में सोना करीब 1800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ है.उम्मीद है अगले सप्ताह इसकी कीमत में थोड़ी गिरावट आ सकती है. उम्मीद है अगले सप्ताह इसकी कीमत में थोड़ी गिरावट आ सकती है.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement