Air Pollution Control: वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी संभव कदम उठाएं अधिकारी, ग्रेप चार की पाबंदियों की अवहेलना करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई: उपायुक्त

Air Pollution Control
Air Pollution Control

Air Pollution Control

Air Pollution Control: करनाल, 20 नवम्बर।  उपायुक्त उत्तम सिंह ने प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रेप चार की पाबंदियों को लेकर आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि शुद्ध हवा सभी प्राणियों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि जिले के एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल में सुधार हो।

उपायुक्त उत्तम सिंह बुधवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में मुख्य सचिव विवेक जोशी की अध्यक्षता में ग्रेप 4 की हिदायतों को लेकर वीसी में दिए गए निर्देशों के उपरान्त बोल रहे थे। उन्होंने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी अधिकारी जिला में ग्रेप 4 की हिदायतों की पालना सुनिश्चित करे।  इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिला में सभी प्रकार  की निर्माण व तोड़ फोड़ के कार्य बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य जिससे धूल व धुआं उत्पन्न हो वह पाबंदी की श्रेणी में है।

यह भी पढ़ें : लाखों लोग होंगे देश से बाहर, अमेरिका में लागू होगी नेशनल इमरजेंसी, जाने क्या है ट्रंप का प्लान?

Air Pollution Control

उन्होंने शहर में पड़े बिल्डिंग मैटेरियल को उठवाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निरंतर फील्ड में रहें और कड़ी नजर रखें। ग्रेप 4 के नियमों की अहवेलना करने वाले पर सख्त करवाई की जाए तथा जुर्माना भी लगाया जाए। उपायुक्त ने बताया कि अब तक 142 निर्माण कार्य स्थलों का निगरानी टीमों द्वारा निरीक्षण किया गया है, जिसमें से ग्रेप 4 के नियमों की उल्लंघना करने वाले 47 निर्माण कार्य स्थलों पर लगभग 45 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।  जिला प्रशासन के पास 7 एंटी समोग गन, 13 वॉटर टैंकर व एक ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन उपलब्ध है। जिसके द्वारा निरंतर फील्ड में भी कार्य किया जा रहा है।

Air Pollution Control: जिलेभर में 21 फ्लाइंग टीमें करेंगी निगरानी


उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि ग्रेप चार की पाबंदियों को पूर्ण रूप से प्रभावी बनाने के लिए निरंतर निगरानी की जाएगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर अधिकारियों की अगुवाई में 21 फ्लाइंग टीमें गठित की गई हैं। इसके अतिरिक्त संबंधित एसडीएम अपने अपने क्षेत्र में निगरानी रखेंगे। सभी टीमें प्रतिदिन निगरानी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। उन्होंने कहा कि पानी का छिडक़ाव कितने एरिया में किया गया। ठोस कचरा प्रबंधन के तहत आगजनी, निर्माण कार्य व अन्य ऐसे कार्य जिनकी वजह से धुल व धुआं वायुमंडल को प्रदूषित करता है। ऐसे कार्य में संलिप्त के खिलाफ नियमानुसार चालान करें।

निरंतर चलाए जा रहे हैं विशेष चैकिंग अभियान : एसपी


एसपी गंगाराम पुनिया ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रेप 4 के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। विशेष चैकिंग अभियान चला कर वाहनों की जाचं की जा रही है और वायु प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के चालान भी किए जा रहे हैं। बैठक में कृषि उपनिदेशक वजीर सिंह तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी शैलेंद्र अरोड़ा भी उपस्थित रहे।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement