Two accused arrested for drug trafficking: नशा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, 14 ग्राम स्मैक बरामद

Two accused arrested for drug trafficking
Two accused arrested for drug trafficking

Two accused arrested for drug trafficking

करनाल, 19 नवम्बर 2024 पुलिस अधीक्षक करनाल के निर्देशानुसार उतर प्रदेश सीमा पर अपराधीक गतिविधियों पर रोक लगा अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए जिला पुलिस की मंगलौरा पुलिस चौंकी टीम द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी, उसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार जो यु.पी. की ओर से आ रहे थे सामने पुलिस की नाकाबंदी देखकर वापीस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए दोनों को धर दबोचा।

यह भी पढ़ें : सरकारी कंपनी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! बिना परीक्षा के मिलेगा रोजगार!

Two accused arrested for drug trafficking

Two accused arrested for drug trafficking


चौंकी प्रभारी स.उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि दोनों आरोपीयों 1. भाग सिंह पुत्र सुखविन्द्र सिंह वासी गांव सौंकड़ा और 2. बलिहार सिंह पुत्र मोहर सिंह वासी गांव बौड़शाम, करनाल के कब्जे से 14 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसपर उनके खिलाफ थाना मधुबन में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि वे नशे की इस खेप को यु.पी. से लेकर आए थे व जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी बलिहार के खिलाफ पहले भी कुरूक्षेत्र में नशा तस्करी का मामला दर्ज है। आज दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement