Driver robbed
Driver robbed: करनाल, 18 नवम्बर 2024 पुलिस अधीक्षक करनाल के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 टीम द्वारा थाना सै0 32-33, करनाल में दर्ज मुकदमा नं0 561 11 अक्टूबर 2024 धारा 309(6), 319(2), 238, 317(2), 341(1) भा.न्या.सं. व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज मामले में बिती शाम गुप्त सुचना के आधार पर वाहन चालकों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीसरे आरोपी….. रविन्द्र उर्फ रोकी उर्फ रवि पुत्र बलवंत सिंह वासी कलवेड़ी, करनाल को उसके गांव क्षेत्र में बस स्टॉप के पास से धर दबोचा। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से एक चोरीशुदा मोटर साईकिल जिसपर वह अपने साथीयों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देता था बरामद की गई।
यह भी पढ़ें : 1 दिसंबर से जनरल टिकट यात्रियों के लिए धमाकेदार खबर! जानें रेलवे का नया ऐलान
Driver robbed:
इस संबंध में इन्चार्ज सी.आई.ए-01 उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि उक्त मामले में आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर सै0-06, करनाल के पिछे एक ट्रैक्टर चालक को रोककर चाकु की नोंक पर उनसे लूट की थी, जिसमें उसके दो साथी आरोपी….. 1. राहुल उर्फ साहीर व 2. दीपक पहले ही गिरफतार हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ पहले भी लूट के दो मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय के करीब 02 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।
पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।
चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3