Crime: अवैध हथियार रखने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार, 315 बोर की एक देशी पिस्तौल बरामद

Crime
Crime

Crime

Crime: करनाल: 17 नवम्बर 2024 बिती शाम करीब 07ः00 बजे जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-02 टीम को स.उप निरीक्षक सतीश कुमार की अध्यक्षता में सुचना प्राप्त हुई, जिसपर उन्होंने अपनी टीम के साथ तुरंत छापामारी करके कैथल रोड़ नहर पुल से आरोपी विनित पुत्र राजकुमार वासी फतेपूर जट, साहरनपूर, उतर प्रदेश को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर बरामद की गई व उसके खिलाफ थाना रामनगर में धारा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

 
इस संबंध में इन्चार्ज सी.आई.ए-02 निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह ट्रक चालक का कार्य करता है व हथियार रखने का शौकीन है और एक दिन वह अपने ट्रक पर दिल्ली के पास एक ढ़ाबा पर रूका हुआ था, जहां पर यह असला उसने एक अज्ञात ट्क चालक से अपना शौंक पूरा करने के लिए खरीदा था। उन्होंने बताया कि कल शाम आरोपी यु.पी. से आया था और निसिंग जाने के लिए कैथल नहर पूल पर वाहन का इंतजार कर रहा था, तभी उनकी टीम ने आरोपी को धर दबोचा। आज आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया। 

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement