Cricket Rule Update : क्रिकेट के बदल गए नियम, अगर रिटायर हुए तो दोबारा नहीं मिलेगी बैटिंग, माना जाएगा आउट

Cricket Rule
Cricket Rule

Cricket Rule Update

Cricket Rule Update: भारत में घरेलू क्रिकेट सीज़न की शुरुआत के साथ ही कुछ नए नियम भी लागू किए जाएंगे। रणजी ट्रॉफी मैचों से बाहर होने के बाद 11 अक्टूबर से उन्हें दोबारा बल्लेबाजी करने का ‘मौका’ नहीं मिलेगा। अब थूकने या गेंद पर लार लगाने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा. जब ऐसा होता है, तो गेंद को ही बदल दिया जाता है।

बीसीसीआई ने घरेलू सीजन के लिए क्रिकेट के कई नियम बदल दिए हैं. इनमें बड़ा बदलाव पारी के बीच में रिटायर होने का है. कई बार ऐसा होता था कि कोई बैटर बिना बात के या दूसरों को मौका देने के लिए रिटायर हो जाता था. अगर टीम को जरूरत पड़ती तो वह दोबारा बैटिंग करने आता था. अब ऐसा नहीं होगा. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि सिर्फ चोटिल होने पर ही ‘रिटायर्ड हर्ट’ की सुविधा होगी.

यह भी पढ़ें : जब रतन टाटा नही पहुंचे ताज लेने, वजह जान दुनिया ने की तारीफ

Cricket Rule Update

नए नियम में साफ है कि अगर खिलाड़ी को खेलते वक्त चोट लग जाए तो वह पारी के बीच में रिटायर हो सकता है और उसे दोबारा बैटिंग करने की छूट भी मिलेगी. चोट के अतिरिक्त अगर किसी भी कारण से बैटर पारी के बीच में रिटायर होता है तो उसे दोबारा बैटिंग का मौका नहीं दिया जाएगा. यह नियम सिर्फ उस पारी में ही नहीं, बल्कि सुपरओवर (अगर जरूरत पड़ी) में भी लागू होगा.

Cricket Rule Update

बीसीसीआई ने बॉल में सलाइवा (लार) लगाने के नियम में भी एक बात जोड़ दी है. पहले अगर कोई टीम बॉल पर सलाइवा लगाती थी तो उस पर जुर्माना लगता था. अब उस पर जुर्माना तो लगेगा ही, बॉल भी तुरंत बदल दी जाएगी. बता दें कि ये नियम सिर्फ बीसीसीआई के मैचों के लिए हैं. बाकी दुनिया में वही नियम चलेंगे, जो आईसीसी ने तय किए हैं.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement