UP Police Constable: खुशखबरी! यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में मिलेगी ये सुविधा, अब आसानी से होगा टाइम मैनेजमेंट

UP Police Constable
UP Police Constable

UP Police Constable

UP Police Constable: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाहियों की भर्ती परीक्षा के लिए नए नियम जारी कर दिए हैं। यह भी निर्णय लिया गया है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए सभी उम्मीदवारों को पांच मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। भर्ती समिति के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि अभ्यर्थियों ने परीक्षा के दौरान पांच मिनट अतिरिक्त समय दिये जाने का अनुरोध किया था.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में अतिरिक्त समय से संबंधित निर्देश केंद्र व्यवस्थापकों व अन्य अधिकारियों को दिए जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने अपने एक्स अकाउंट पर भी यह जानकारी साझा की है. यूपी पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि कई बार अभ्यर्थियों की चेकिंग व सुरक्षा से जुड़े अन्य कारणों से कुछ अभ्यर्थियों को 1-2 मिनट की देरी हो जाती है. इसके चलते ही अभ्यर्थियों ने अतिरिक्त समय प्रदान किए जाने की मांग की थी.

UP Police Exam Date and Time: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा कितने बजे होगी?
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को 2-2 पालियों में होगी. बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती की पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर में 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही UPPBPB के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें.

यह भी पढ़ें : इस गांव की लड़कियां अपने भाई को नहीं बांधती हैं राखी, वजह जानकर हो जायंगे हैरान

UP Police Constable

UP Police Exam City Slip:

यूपी पुलिस एग्जाम सिटी स्लिप पर मिलेगी शहर की जानकारी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शहर सूची ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपलोड कर दी है. आप इसे डाउनलोड कर इसमें दर्ज जानकारी के हिसाब से अपनी एग्जाम सिटी चेक कर सकते हैं. भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, अब तक 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर चुके हैं. इस समय वेबसाइट क्रैश भी हो सकती है. ऐसा होने पर 20 मिनट बाद फिर से लॉगिन करें.

UP Police Constable Admit Card 2024:

यूपी पुलिस परीक्षा एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले जारी किए जाएंगे (UP Police Admit Card 2024). इस हिसाब से यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड 20 अगस्त 2024 तक रिलीज किए जा सकते हैं. यूपी पुलिस एडमिट कार्ड से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक करते रहें. बता दें कि किसी भी अभ्यर्थी को यूपी पुलिस एडमिट कार्ड 2024 के बिना एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement