Job Camp: बेगूसराय में 12वीं पास के लिए बंपर नौकरी, 100 पदों पर वैकेंसी, 8 जून को यहां पहुंचे 

Job Camp

Job Camp: बेगूसराय: बेगूसराय में जॉब कैंप की प्लानिंग हिंदी का एक मुहावरा ” जहां चाह वहां राह” को चरितार्थ करती है . यहां के बेरोजगार चाहते हैं कि बैंकिंग सेक्टर में रोजगार उपलब्ध हो, इसके साथ ही गृह जिले या फिर आसपास में रोजगार मिले. इसी का ख्याल रखते हुए बेगूसराय नियोजन कार्यालय ऐसे ही सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

इसी कड़ी में एक बार फिर श्रम संसाधन विभाग की ओर से बेगूसराय में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. यहां पर बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी.

बेगूसराय नियोजनालय में 8 जून को जॉब कैंप लगाया जाएगा. इसमें क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण (Credit Access Grameen ) केंद्र मैनेजर के 100 पदों पर बहाली की जाएगी. यदि आप बेगूसराय के रहने वाले हैं और जॉब की तलाश में हैं, तो यहां आपकी तलाश पूरी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: What is difference between life insurance and term insurance

Job Camp

80 किमी के दायरे में उपलब्ध होगा रोज़गार

बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने लोकल 18 से बताया पटना श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर जिला नियोजनालय बेगूसराय में 8 जून को निजी क्षेत्र की कंपनी क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण (Credit Access Grameen ) कंपनी के द्वारा 100 केन्द्र मैनेजर का चयन किया जाना है. इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र सीमा 19 से 29 वर्ष होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता इंटर पास होना अनिवार्य है.

अभ्यर्थियों के पास बाइक और ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. चयनित अभ्यर्थी को उनके घर से 80 किमी के दायरे यानी होम टाउन में काम करने का मौका मिलेगा. वहीं अगर वेतन की बात करें, तो 15,250 के अलावा इंसेंटिव भी मिलेगा.

ऐसे पहुंचे नियोजनालय

नियोजन कार्यालय के वाईपी पंकज राजपूत ने बताया कि अगर आप भी इस जॉब कैंप में हिस्सा लेना चाहते हैं तो ये मेला जिला नियोजनालय के दफ्तर में लगेगा. बेगूसराय बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन से पन्हास चौक पहुंचने के लिए रिक्शा, ऑटो रिक्शा, बस या टैक्सी ले सकते हैं. पन्हास चौक पहुंचने के बाद वीर कुंवर सिंह प्रतिमा के पूर्व दिशा में आईटीआई कैंपस है. इसी कैंपस में संयुक्त श्रम भवन है जिसमें जिला नियोजनालय का दफ्तर है.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement