नई दिल्ली. अगर आप Zomato से इंस्टेंट फूड डिलीवरी ऑप्शन के तहत 10 मिनट के अंदर खाना मंगाते रहे हैं तो अब यह सुविधा आपको नहीं मिलेगी, क्योंकि कंपनी ने इसे बंद कर दिया है. इस साल की शुरुआत में जोमैटो इंस्टेंट को शुरू किया था. कंपनी को इस सर्विस को बढ़ाने में परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था.
10 मिनट में फूड डिलीवरी करने वाली इस सर्विस को पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली एनसीआर और बेंगलुरु में शुरू किया गया था. कंपनी को इस सर्विस में कामयाबी मिली लेकिन इसका ग्रोथ अनुमान के मुताबिक नहीं हो रहा था और कंपनी को ये सर्विस मुनाफे का सौदा नहीं लग रही थी. वहीं, पर्याप्त आर्डर नहीं मिलने से कंपनी अपना फिक्स्ड कॉस्ट भी नहीं निकाल पा रही थी.
ग्रोथ नहीं दिखी इसलिए सर्विस बंद
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने कहा, “यह सर्विस दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरु में कुछ क्षेत्रों के लिए यह एक अच्छा विकल्प था, जहां बड़ी संख्या में ऑफिस जाने वाले और छात्रों की संख्या ज्यादा है, लेकिन इस सर्विस में कोई ग्रोथ नहीं दिखी, इसलिए सेवा का विस्तार करना संभव नहीं था.”
ज़ोमैटो के एक प्रवक्ता ने कहा, “इस इंस्टेंट सर्विस को बंद नहीं किया जा रहा है. हम अपने पार्टनर्स के साथ नए मेन्यू पर काम कर रहे हैं और बिजनेस की रीब्रांडिंग कर रहे हैं. सभी फिनिशिंग स्टेशन बरकरार हैं और इस फैसले से कोई भी प्रभावित नहीं हुआ है.”इकोनॉमिक टाइम्स ने इसकी जानकारी दी.
स्विगी भी कर चुका है प्रयोग
बता दें कि जोमैटो ने मार्च 2022 में 10 मिनट फूड डिलिवरी सर्विस शुरू की थी. तब कंपनी के सीईओ दिपिंदर गोयल ने एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि दुनिया में किसी ने भी ‘हॉट एंड फ्रेश फूड 10 मिनट में’ इस बड़े लेवल पर डिलीवर नहीं किया होगा इसलिए हम इस सर्विस को शुरू करने के लिए बेकरार हैं.