
करनाल: जहाँ एक तरफ कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए सरकार ने कई बड़े फैसले लेते हुए जनता को जागरूक करने के लिए कई तरह के अभियान चलाये हुए है| वहीँ कोरोना के खतरे से बचने के लिए सैनीटाइजर और मास्क की डिमांड भी बढती जा रही है जिसके चलते बाज़ार में इनकी कमी भी मुख्य रूप से दिखाई दे रही है|
इसी को देखते हुए और अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी निभाते हुए करनाल के नज़दीक एक गावं “माजरा रोडान” के रमेश महला और अभिषेक महला ने अपनी युवा टीम के साथ मिलकर गावं के लोगों को मुफ़्त मास्क (निशुल्क) बांटने का कार्य किया और लोगों को स्वछता को लेकर हाथ साफ़ रखने और घर को साफ़ सुथरा रखने की भी जानकारी दी| युवाओं ने कोरोना से बचाव रखने के लिए और सरकार का सहयोग देते हुए लोगों को अपने घरों में ही रहने का आग्रह भी किया|