करनाल के कर्णताल पार्क में युवक की तेजधार हथियार से हत्या, पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंची

करनाल के कर्ण ताल पार्क में एक युवक की तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी। सुबह जब लोग पार्क में घूमने के लिए आए तो उन्होंने पेड़ के नीचे लहूलुहान हालत में शव पड़ा देखा। जिसके बाद आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस व FSL की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक की जाँच पड़ताल शुरू कर दी गयी

बताया जा रहा है हत्या कर युवक का शव पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था। पहले तो लोगों ने सोचा की कोई शराबी नशे में पड़ा हुआ है। परन्तु बाद में आस पास खून देख चेक किया तो युवक की लाश थी। उसके सिर पर किसी ने तेजधार हथियार से वार किए थे। साथ ही उसकी एक हाथ की उंगली भी कटी हुई थी।

CCTV में कैद हुआ हत्यारा

सिटी थाना के SHO कमलदीप राणा ने बताया कि यह घटना देर रात 12 बजे आस पास हुई है। पार्क में पास ही में लगे CCTV में पूरी वारदात दिखाई दी है मृतक युवक रात को 12 बजे पेड़ के पास आता है उसके आने के एक मिनट बाद ही दूसरा युवक हाथ में तेजधार हथियार लेकर उसके पास पहुंचता है और उस के सर पर तेजधार हथियार से वार कर देता है साथ ही CCTV  में देखने पर पता चला की तेजधार वार करने के बाद कुछ मिनट तक वह आरोपी पार्क में ही टहलता रहता है

इस दौरान युवक की एक हाथ की उंगली भी कट जाती है। युवक की हत्या करने के बाद आरोपी मौके हथियार लेकर फरार हो जाता है।

युवक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। शव के पास कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। शव को शिनाख्त के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है।

Advertisement