
जींद: जुए में पैसे हार कर वापिस न किये जाने पर आरोपी ने कार समेत किया युवक का अपहरण. युवक के साथ मारपीट कर और उसका मोबाइल छिनकर उसके पिता से मांगी 50 लाख रूपए की रकम. आरोपियों ने बरसोला गाँव से उसका अपहरण करके सारी रात कब्जे में रखा और अगले दिन युवक को छोड़ दिया. युवक ने घर आकर परिवार को पूरी घटना के बारे में बताया और सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
सदर थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर 6 युवकों को नामजद कर 2 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
जिले के बूढ़ाखेड़ा लाठर गांव के रवि लाठर ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 18 जनवरी की शाम को वह कार से अपने दोस्त की शादी में बरसोला गांव में गया हुआ था। जब वह वापस आने के लिए बरसोला रेल फाटक के पास पहुंचा तो उसके कार के सामने स्विफ्ट कार रुकी और कार में से पिन्नी, नरसी, जसपाल उर्फ पाला, अमित उर्फ मीता उतरकर आए.
तभी एक और कार उनके पास रुकी. इसमें सोनू उर्फ गटका, अनिल तथा 2 अन्य युवक थे। इन्होंने उसे स्विफ्ट कार में जबरदस्ती बिठा लिया। उसका अपहरण करने वाले सभी आरोपियों के पास हथियार थे. यह लोग उसे ऐसी जगह ले गए जिसका कोई पता नहीं था. तथा उसके साथ रातभर मारपीट कर उसे गैर-क़ानूनी तरीके से कब्जे में रखा. इस दौरान उन्होंने उसका मोबाइल फोन लेकर उससे पिता के पास कॉल की और 50 लाख रुपए की रकम मांगी. जांच अधिकारी ए.एस.आई. नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में 6 युवकों को नामजद कर 2 अन्य के खिलाफ अपहरण करने, जबरदस्ती वसूली करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और जसपाल उर्फ पाला को गिरफ्तार कर लिया है.