अब नहीं खरीद सकेंगे Bajaj Pulsar का ये मॉडल, कंपनी ने किया बंद, क्या है वजह?

नई दिल्ली. भारतीय टू-व्हीलर निर्माता बजाज ऑटो ने अपनी बजाज पल्सर सीरीज की पॉपुलर मोटरसाइकिल पल्सर 180 ( Pulsar 180) मॉडल बंद कर दिया है. कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इसे बजाज की ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया गया है.

माना जा रहा है कि यह फैसला मॉडल की कम डिमांड की वजह से लिया गया है.

पल्सर 180 भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला पल्सर का सबसे पहला मॉडल था. लॉन्च होने के बाद से ही स्टाइलिश लुक और व्यावहारिकता की वजह से यह कुछ ही समय में आईकॉनिक मॉडल बन गया था. जब इसे पहली बार लॉन्च किया गया था, तब पल्सर 180 भारत में मिलने वाली कुछ किफायती स्पोर्ट मोटरसाइकिल में से एक थी. पल्सर सीरीज को पहली बार 2001 में लॉन्च किया गया था.

2019 में भी बंद कर दिया था मॉडल

इससे पहले पल्सर 180 को 2019 में BS6-एमिशन नॉर्म्स की चलते बंद कर दिया गया था. बजाज ने पल्सर 180 को इसके अपडेट मॉडल पल्सर 180F से रिप्लेस किया. इसके बाद फरवरी 2021 में कंपनी ने पल्सर 180 को एक बार फिर से लॉन्च किया और 180F को रिप्लेस कर दिया. जहां पल्सर 180 का बंद होना इसे पसंद करने वालों को निराश कर सकता है, वहीं इस कदम को बजाज के लाइन-अप में नए पल्सर मॉडल के लिए जगह बनाने के लिए भी देखा जा रहा है.

पावरफुल का मोटरसाइकिल का इंजन

पल्सर के 180cc मॉडल 178.6cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन के साथ आती थी. यह इंजन 8,500 rpm पर 17hp की मैक्सिमम पावर और 6,500 rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता था. पल्सर 180 के फीचर्स की बात करें तो यह हैलोजन हेडलैंप और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है. सस्पेंशन के लिए इसमें एक टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनो-शॉक मिलता है. साथ ही सिंगल-चैनल एबीएस स्टैंडर्ड रूप से आता है. बाइक में 280mm फ्रंट डिस्क और 230mm रियर डिस्क से लैस थी.

कंपनी लॉन्च कर सकती है नई बाइक

खबर है कि कंपनी भारत में पल्सर N150 का न्यू-जनरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस बाइक में इस साल जून में लॉन्च हुई Pulsar N160 की तर्ज पर डिजाइन और फीचर्स होंगे. अपकमिंग बाइक को पहले ही रियल लाइफ कंडीशन में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है. यह आने वाले महीने में बाजार में आ सकती है.

Advertisement