गजब मामला! 6 महीने से गर्भवती महिला की हुई डिलविरी, 100 ग्राम के वजनी बच्चे को दिया जन्म, पढ़ें पूरी खबर

शहर के सांवलियाजी चिकित्सालय के महिला मेडिकल वार्ड में भर्ती एक महिला को समय से पूर्व प्रसव हो गया. वहीं, महिला ने बेहद कमजोर शिशु को का जन्म दिया, जिसे एफबीएनसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, कृष्णा (19) पत्नी शंकर भील निवासी नया गांव जिला नीमच वर्तमान में चित्तौड़गढ़ में मजदूरी कर रही थी, जिसे मंगलवार को बुखार होने के कारण सांवलियाजी चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया.

कृष्णा साढ़े 6 महीने की गर्भवती थी. बुधवार को उपचार के दौरान उसे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, उसकी स्थिति को देखते हुए वहां मौजूद महिला नर्सिंगकर्मियों ने उसका प्रसव कराया.

कृष्णा ने करीब 100 ग्राम वजनी शिशु को जन्म दिया, जिसे गंभीर अवस्था में एफबीएनसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां डॉ. जय सिंह मीणा ने उसकी जांच कर प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों ने बच्चे को लेने से मना कर दिया. इस पर उसका इसी वार्ड में उपचार शुरू कर दिया गया है.

राजस्थान और मध्य प्रदेश में बाल विवाह की प्रथा आज भी जारी है, जिसके चलते समय से पूर्व और कमजोर बच्चों का जन्म होता है. इसके साथ ही प्रसव के दौरान महिलाओं की मृत्यु होने के प्रकरण भी सामने आते रहते हैं.

Advertisement