रेवाड़ी। हरियाणा में एक बार फिर सूटकेस में महिला का शव मिला है। सूटकेस दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे नं. 48 पर पर स्थित गांव आसलवास में आज सुबह कसोला चौक के निकट खेतों में पड़ा मिला है। इस तरह से लावारिस हालत में सूटकेस में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव लगभग 10 दिन पुराना माना जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद शिनाख्त कराने के प्रयास किए, परंतु सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।
सुबह के समय नेशनल हाईवे से कुछ दूर एक होटल के पीछे बहुत बदबू आ रही थी। लोग देखने के लिए पहुंचे की दुर्गन्ध कहा से आ रही है तो वहां उन्होंने लावारिस बैग पड़ा देखा। लोगों ने लवारिस बैग के इस तरह पड़े होने की सूचना कसोला पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग को खोलकर देखा तो उसमें एक करीब 35 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव मिला। शव की सूचना मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। माना जा रहा है कि शव कुछ दिन पुराना है। महिला की हत्या करने के बाद शव को बैग में डालकर फेंका गया है। सूचना के बाद सीआईए और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कसौला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 10 बजे कसौला थाना पुलिस को सूचना मिली की दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कसौला चौक के निकट बने एक होटल के पीछे खेत में बैग पड़ा हुआ, जिसमें से दुर्गंध आ रही है। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो बैग में महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। उसकी उम्र करीब 35 साल है, जबकि शव 10 दिन पुराना लग रहा है। शव की शिनाख्त को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने आसपास के जिलों में महिला के शव की फोटो भी भेजी है।
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टि में ऐसा लग रहा है कि महिला की हत्या कहीं और कर शव बैग में डालकर यहां फेंका गया है। कसौला थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। सूचना के बाद सीआईए व एक्सपर्ट की टीमें भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को बावल के नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवाया है।
आपको बता दें कुछ दिन पहले फरीदाबाद में भी अरावली के जंगल में सूटकेस में लाश मिली थी जिसकी अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हुई है। इससे पहले गुरुग्राम में भी सूटकेस में एक महिला की लाश मिली थी जिसे उसके पति ने मार कर सड़क किनारे फेंक दिया था।
हरियाणा में अब रेवाड़ी में मिले इस शव के बाद ये तीसरा मामला है जिसमे महिला की लाश सूटकेस से बरामद हुई है। 5 दिन पहले रेवाड़ी के ही गांव सुलखा में एक युवती की लाश मिली थी। उसके चेहरे को बुरी तरह पत्थरों से कुचला हुआ था। युवती की भी हत्या कर खेत में शव लाकर फेंका गया था। इस युवती की आज तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। रामपुरा थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया हुआ है, लेकिन अभी तक इस केस में ना शव की शिनाख्त हुई और ना ही हत्यारे का पता चला।