जरूरतमंद परिवारों को गोद लेने वाले व्यक्तियों को प्रशासन करेगा सम्मानित-डीसी निशांत कुमार यादव।

अपील-लॉकडाउन से प्रभावित व्यक्तियों की आगे बढ़कर करें मदद। 

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 28 मार्च, जिला प्रशासन द्वारा समाज के ऐसे वर्ग के लोग जो कोविड-19 के चलते लॉक डाउन से प्रभावित हुए है, जिनमें दैनिक वेतन भोगी कार्यकर्ता , आवासहीन व्यक्ति, निर्माण कार्य में लगे मजदूर, रिक्शाचालक तथा भिखारी शामिल है, की मदद के लिए एक सराहनीय पहल की है, जिसमें ऐसे लोगों के एक या उससे ज्यादा परिवार को गोद लेने की अपील की गई है।

उपायुक्त करनाल निशांत कुमार यादव ने शुक्रवार को इस संबंध में बताया कि जिला प्रशासन अपने नागरिकों की मदद के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है। लेकिन समाज के अच्छे समर्थ व्यक्तियों से ऐसे लोगों की भलाई के लिए योगदान देने की आवश्यकता आ गई है। इस सहायता का नाम एडोप्ट ए फैमिली यानी एक परिवार को गोद ले। ऐसे परिवार के लिए चावल, आटा, दाल, आलू, खाना पकाने का तेल, चीनी, सूखा दूध जैसी जरूरी खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवानी होगी।

उपायुक्त ने बताया कि जो व्यक्ति कोरोना रिलीफ फंड के नाम से इस पहल में अपना योगदान देना चाहता है, उसे खाता नम्बर-4137000100112736, आईएफएससी कोड-पीयूएनबी 0413700, शाखा पंजाब नैशनल बैंक कुंजपुरा रोड़ करनाल के माध्यम से मदद करनी होगी। एडोप्ट ए फैमिली के तहत, प्रति परिवार प्रति सप्ताह 500 रूपये या 1000/ 1500 प्रति परिवार दो-तीन सप्ताह के लिए दी जा सकती है,जो 21 दिन के पूर्ण लॉक डाउन की अवधि के लिए है। उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों को करनाल के नागरिकों की ओर से नीड यूअर हेल्प यानी आपकी मदद की जरूरत है। अपने भाईयों और बहनों की इस संकट के समय में मदद करें।

उपायुक्त ने कहा कि जो व्यक्ति 10 या इससे ज्यादा परिवारों को गोद लेगा, उसे उपायुक्त करनाल की ओर से प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इसी प्रकार जो व्यक्ति 20 या 20 से ज्यादा परिवारों को गोद लेगा, उसे उपायुक्त अपने कार्यालय में सम्मानित करेंगे।

Advertisement