उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में निजी अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला को मच्छरों ने कांटा तो युवक ने आधी रात को ही यूपी पुलिस को ट्वीट करके मदद मांग ली. पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिलते ही डॉयल 112 पुलिस कुछ ही देर में मच्छरों से निदान का सामान लेकर खुद अस्पताल पहुंची और ट्वीट करने वाले युवक को मच्छरों से बचाव के लिए सामान दिया.
वैसे तो यूपी पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है, लेकिन संभल जिले में यूपी पुलिस अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला के लिए संकटमोचक साबित हुई है. दरअसल, चंदौसी कोतवाली इलाके के राज मोहल्ले के निवासी युवक असद ने अपनी गर्भवती पत्नी को दर्द होने पर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.
आधी रात में युवक की गर्भवती पत्नी को मच्छरों ने सताया. मच्छरों से निजात पाने के लिए युवक ने यूपी पुलिस और संभल पुलिस को ही ट्वीट कर डाला. असद ने यूपी पुलिस के 112 और संभल पुलिस को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरी पत्नी ने चंदौसी के हरि प्रकाश नर्सिंग होम में एक नन्ही परी को जन्म दिया है. लेकिन मेरी पत्नी यहां पर दर्द से पीड़ित है.‘
युवक ने लिखा, ‘बहुत ज्यादा मच्छर भी काट रहे है. कृपया मुझे तत्काल मॉर्टिन कॉइल उपलब्ध कराई जाए.‘ इसके बाद यूपी पुलिस के 112 के ट्विटर अकाउंट की तरफ से युवक को रिप्लाई किया गया और कुछ ही देर में संभल जिले की डॉयल 112 की पीआरवी 3955 मॉर्टिन कॉइल लेकर अस्पताल पहुंच गई.
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने ट्वीट करने वाले युवक असद खान को मच्छरों से निजात दिलाने के लिए मॉर्टिन कॉइल युवक को सौंपी. इसके बाद युवक ने संभल पुलिस के पुलिसकर्मियों का दिल से धन्यवाद किया. वही इसके बाद युवक ने एक बार फिर 112 को ट्वीट करते हुए तुरंत मामले का संज्ञान लेने और मार्टिन क्वाईल उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद किया है।
असद का कहना है कि उस समय रात के 2.45 बज रहे थे तो मैंने सोचा कि भाई को फोन तो नहीं किया जा सकता है, फिर मेरे दिमाग में यूपी पुलिस को ट्वीट करने का विचार आया और मेरे ट्वीट करते ही कुछ ही देर में दूसरी तरफ से फीडबैक मिला, तुरंत ही शिकायत को स्वीकार किया और पुलिस मौके पर आई और मुझसे मेरी जरूरत के बारे में पूछा गया.
आधी रात को यूपी पुलिस से ट्वीट करके मच्छरों से निजात दिलाने के लिए मदद करने वाले युवक के द्वारा यूपी पुलिस और संभल पुलिस का धन्यवाद करने के बाद मिले संतोषजनक जवाब के बाद अब यूपी पुलिस की तरफ से भी एक ट्वीट किया गया है। जिसमें लिखा गया है… माफियाओं से लेकर मच्छर तक का निदान.