Why is gold yellow: सोना पीला ही क्यों होता है, किसी और रंग का नहीं? पहनते सब हैं, पर शायद ही पता होगा जवाब

Why is gold yellow

Why is gold yellow

Why is gold yellow: सोने के दमकते हुए आभूषणों को न सिर्फ पहनने की वाली शान माना जाता है बल्कि ये महंगी धातु होने की वजह से निवेश के लिहाज से भी अच्छी मानी जाती है. कभी आपने ये सोचा है कि इस बेशकीमती धातु का रंग पीला क्यों होता है?

Why is gold yellow

Why is gold yellow : क्यों पीला होता है सोने का रंग?

सोने के धातु का प्राकृतिक रंग ही पीला होता है. आपने सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों को सोना छानकर निकालते हुए देखा, वहां भी सोने के कणों का रंग पीला ही दिखाई देता है. इसके पीले होने के पीछे एक वैज्ञानिक वजह भी काम करती है. दरअसल सोने की धातु के इलेक्ट्रॉन कुछ खास रंगों के प्रकाश जैसे नीला-बैंगनी-लाल को अपने अंदर अवशोषित कर लेते हैं. बाकी बचा हुआ प्रकाश जब परावर्तित होता है, तो ये हमारी आंखों तक पीले रंग के रूप में पहुंचता है और हम सोने को पीला देखते हैं.

यह भी पढ़ें : करनाल मे मारपीट करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियो को CIA-2 टीम ने किया काबू

Why is gold yellow

आसान भाषा में समझें तो 24 कैरेट सोना पीला ही होता है. इसमें दूसरी धातुओं को मिलाकर इसका रंग बदला जाता है. प्लैटिनम यानि सफेद सोने में पैलेडियम, निकल, कैडमियम और ज़िंक को मिलाया जाता है. बिना कुछ मिलाए सोने से आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं क्योंकि शुद्ध सोना बहुत मुलायम होता है.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement