
कीबोर्ड का इस्तेमाल हम सालों से कर रहे हैं, और अगर किसी ने यूज़ भी नहीं किया होगा तो देखा तो ज़रूर ही होगा. कंप्यूटर के आने से हम सब की लाइफ काफी आसान हो गई है, और फिर सभी लोग लैपटॉप पर शिफ्ट हो गए हैं.
लकिन क्या आपने कीबोर्ड पर कभी एक चीज़ नोटिस की है.
दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं F और J पर मौजूद बंप के बारे में. नोटिस कीजिए कि F और J की पर एक उठी हुई डंडी रहती है. बहुत कम लोग जानते होंगे कि इसे कीबोर्ड पर हमारी सहूलियत के लिए ही बनाया गया है.
देखें बिना टाइप कर सकें, इसलिए होते हैं ये बंप
दरअसल, कंप्यूटर कीबोर्ड पर F और J कीज पर पाए जाने वाले छोटे उभार या लकीरें यूज़र्स को कीबोर्ड को देखे बिना अपने बाएं और दाएं हाथों को सही जगह पर रखने में मदद करने के लिए होती हैं.
बीच की रो को होम रो key पोजिशन कहा जाता है. एक बार जब आप अपनी बाईं और दाईं उंगलियों को F और J कीज़ पर रखते हैं, तो बाकी कीबोर्ड तक का एक्सेस काफी आसान हो जाता है.
दो उठी हुई keys पर अपनी उंगलियों के साथ – आपका बायां हाथ A, S, D और F को कवर करता है जबकि दायां हाथ J, K, L और कोलन को कवर करता है, और दोनों अंगूठे तब स्पेस बार पर रहते हैं.
बढ़ती है टाइपिंग स्पीड
अगर हम इन लाइन का इस्तेमाल करके अपने हाथों को सही ढंग से बैलेंस करते हैं तो यह हमारी टाइपिंग स्पीड में भी सुधार करता है और इससे कीबोर्ड का इस्तेमाल करना आसान हो जाता है.