
कैथल – कोरोना को लेकर सारा देश लॉक डाउन है ऐसे में पुलिस द्वारा जगह-जगह पर नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है, पर कुछ लोग अभी भी अपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहे है। रविवार देर रात्रि को नशा तस्करों द्वारा पुलिस नाका तोड़कर फरार होने एवं पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है । नशा तस्कर पुलिस टीम को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए थे।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक गाड़ी में नशा लेकर आ रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने सीवन गेट नाके से प्रताप गेट की तरफ भाग गए। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया था लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब हो गए।
इस मामले में हमने एक व्यक्ति को राउंडअप कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। सिटी एस.एच.ओ. प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर बैरीकेट्स तोडऩे व सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने सहित धारा 188 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ये विडियो देखिये