
बनारस का एक आश्चर्य चकित मामला सामने आया है जिसमे बनारस के कलेक्टर और एक बड़े पुलिस अधिकारी ने ग्राहक का रूप धारण करके कुछ दुकानों का निरिक्षण किया जिसमे एक बहुत बड़ा झोल-झाल सामने आया| आपको बता दें की एक मेडिकल स्टोर 3 गुने दाम पर सैनिटाइजर बेच रहा था जब उन्होंने ग्राहक ने पूछा कि आप तो बहुत महंगा दे रहे हैं और कलेक्टर साहब का आदेश है ₹100 में ही बिकना चाहिए तब दुकानदार ने कहा आप जाकर कलेक्टर साहब से खरीद लो|
उन्होंने दुकानदार से पूछा भैया आटा कैसे हैं दुकानदार बोला ₹50 किलो |फिर ग्राहक बोला लेकिन कलेक्टर का आदेश है कि है आप ₹30 किलो बेचेंगे |दुकानदार ने कहा आप कलेक्टर से ही जाकर खरीद लो
ऐसे ही वो दोनों अफ़सर ग्राहक बनकर सब्जी मंडी में गए पर वहां भी यही जवाब मिला|
लेकिन तब दुकानदार तब भौक्चके हो गए जब पुलिस ने उन्हें आरेस्ट करके जेल भेजा तब उन्हें पता चला वह दोनों ग्राहक बनारस के कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक है जो ग्राहक बनकर मंडी और दुकानों का निरीक्षण कर रहे थे| पूरे इलाके ये ये खबर आग की तरह फ़ैल गयी|