आज से इन फोन पर नहीं चलेगा WhatsApp, लिस्ट में एंड्रॉयड iOS दोनों, फटाफट करें चेक

वॉट्सऐप एक ऐसी इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस है, जिसका इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं.  लेकिन कुछ यूज़र्स को आज से तगड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल वॉट्सऐप 24 अक्टूबर यानी आज से कुछ एंड्रॉयड और iOS स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट को बंद कर रहा है. मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, वॉट्सऐप एंड्रॉयड OS 5.0 या उससे नीचे चलने वाले एंड्रॉयड फोन पर सपोर्ट बंद कर देगा.

बता दें कि वॉट्सऐप ऐसा समय-समय पर करता रहता है क्योंकि यह फीचर्स और इंटरफ़ेस को अपडेट करता रहता है, और पुराने डिवाइस पर सपोर्ट को खत्म कर देता है. मौजूदा समय में वॉट्सऐप एंड्रॉयड फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 और उससे ऊपर के वर्जन पर काम करता है. इसके अलावा आईफोन के लिए iOS 12 और उससे ऊपर के वर्जन पर काम करता है.

अब आइए जान लेते हैं कि कौन से ऐसे फोन हैं जो इससे नीचे के वर्जन पर काम करते हैं और उनके लिए कंपनी आज से सपोर्ट बंद कर रही है.

आप कैसे जानें कि कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम पर आपका फोन चल रहा है.  अगर आपको नहीं पता है कि आपका स्मार्टफोन एंड्रॉयड OS वर्जन 4.1 और पुराने पर चलता है या नहीं, तो आप अपने डिवाइस पर सेटिंग्स मेनू में जाकर चेक सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग्स पर जाना होगा. फिर About Phone पर टैप करना होगा. इसके बाद आप सॉफ्टवेयर डिटेल पर जाएं. आपका Android वर्जन ‘Versions’ कैटेगरी के नीचे लिस्ट किया गया होगा.

आपके डिवाइस पर सपोर्ट खत्म करने से पहले, वॉट्सऐप यूज़र्स को इसकी सूचना देते हुए एक नोटिफिकेशन भेजेगा. अगर आप नहीं चाहते है कि आपके फोन में वॉट्सऐप सपोर्ट बंद न हो तो आपको नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर स्विच करना होगा और इसके लिए आपको नया फोन खरीदना होगा.

Advertisement