कितनी है कनाडा की प्रति व्यक्ति आय, इसके दो द्वीप इंग्लैंड से बड़े, क्यों यहां लोग बहुत माफी मांगते हैं, 15 खास बातें

इस समय कनाडा चर्चा में है. क्या आपको मालूम कनाडा को प्रवासियों का देश भी कहते हैं क्योंकि यहां काफी बड़ी अप्रवासियों की है और ये भी माना जाता है कि सदियों पहले से यहां पर बाहर से आए लोगों ने ही इस देश को बसाया. ये ऐसा देश भी है जो हमेशा अप्रवासियों का स्वागत करता है. क्षेत्रफल के लिहाज से ये दुनिया का दूसरा बड़ा देश है. ये दुनिया ज्यादा द्वीपों वाले देशों में भी है. इसके दो द्वीप तो ऐसे हैं जो इंग्लैंड से बड़े हैं.

जानते हैं कि कनाडा से जुड़ी कई जानकारियां और दिलचस्प तथ्य, जो आपको शायद नहीं मालूम हों.

1 – क्या आप जानते हैं कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश कनाडा ही है. अक्सर लोगों को लगता है कि चीन या अमेरिका का ये नंबर होगा लेकिन असल में ये जगह है कनाडा की. क्षेत्रफल के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा देश रूस है और अमेरिका तीसरे नंबर पर है.

2 – कनाडा एक विकसित देश है इसकी प्रति व्यक्ति आय विश्व स्तर पर दसवें स्थान पर हैं. कनाडा दावा करता है कि दुनिया की सबसे शुद्ध हवा और पानी का उसके देश के लोग ही लेते हैं.

3- कनाडा में दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा झील हैं. सिर्फ ग्रेट व्हाइट नार्थ में ही 563 लेक्स हैं. विश्व की आधे से अधिक झीलें कनाडा देश में स्थित हैं? देश में 3 लाख से अधिक झीलें हैं, जिनमें से 31,700 विशाल हैं जो लगभग 300 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली हुई हैं। विश्व की दो सबसे बड़ी झीलें कनाडा देश में पाई जाती हैं जिन्हें कहा जाता है ग्रेट बियर लेक और ग्रेट स्लेव लेक.

4- कनाडा की जलवायु हमेशा ठंडी रहती है, देश की यात्रा के दौरान गर्म कपड़े ले जाने की सलाह दी जाती है. इसके कुछ इलाके तो हमेशा ही बहुत ठंडे और माइनस में रहते हैं.

5 – कनाडा ऐसे देशों में है, जो सबसे ज्यादा द्वीपों वाले देशों में गिने जाते हैं. दुनिया के 10 सबसे बड़े द्वीपों में 3 कनाडा के द्वीप हैं. बाफिन द्वीप  के  ग्रेट ब्रिटेन के आकार का लगभग दोगुना, एलेस्मेरे द्वीप मोटे तौर पर इंग्लैंड के आकार का और तीसरा द्वीप है विक्टोरिया द्वीप. ये द्वीप हरियाली से भरे हुए हैं और दुनिया के वन रिजर्व में 10फीसदी का योगदान करते हैं. ये द्वीप आमतौर पर पर्यटन स्थल हैं. ये  शानदार वन्य प्रजातियों का घर भी हैं.

6- दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले कनाडा में सबसे लंबे कोस्टल लाइन मौजूद हैं. इस कारण यहां फिशिंग, व्हेल वॉचिंग, स्विमिंग और बोटिंग काफी फेमस है.

7- कनाडा की 99% आबादी साक्षर है. वैसे ये देश शिक्षा में बहुत निवेश करता है. यहां शिक्षकों को बहुत अच्छा वेतन मिलता है. आधी से अधिक आबादी के पास शैक्षणिक डिग्री है.

8- कनाडा का नाम कनाडा कैसे पड़ा. दरअसल यहां के मूल निवासी इसे कनाटा बोलते थे, जिसका अर्थ सेंट लॉरेंस इरोक्वायन्स की भाषा में बस्तीया गांवहै. दुख की बात है कि ये मूल निवासी 16वीं शताब्दी में मोहॉक के साथ युद्ध के दौरान गायब हो गए.

9- कनाडा में मौजूद क्यूबेक नॉर्थ का इकलौता वौल्ड शहर है. इसे 17वीं शताब्दी में बनाया गया था. इस दीवार से पूरा शहर ढंका हुआ है. ये दीवार यूनेस्को की धरोहरों में शामिल है.

10- कनाडा के मनिटोबा के चर्चिल में कोई भी शख्स अपने घर या कार का दरवाजा लॉक नहीं करता. ऐसा चोरों के ना होने की वजह से नहीं है. दरअसल, इस जगह कई पोलर बियर घूमते हैं. लोग इनके अटैक के बाद भागने में आसानी होने के लिए दरवाजे लॉक नहीं करते.

11- कई लोगों को ये पता नहीं होगा कि कनाडा में तेल की काफी मात्रा मौजूद है. यहां रुस से चार गुना ज्यादा तेल का भंडार है.

12-कनाडा के टोरंटो को देश का सबसे बड़ा शहर कहा जाता है. यहां 2.7 मिलियन लोग रहते हैं. ये इसे जनसँख्या में सबसे बड़ा शहर बनाता है.

13- कनाडा की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी के साथ फ्रांसीसी भी है. क्योंकि ये फ्रांस का भी उपनिवेश रह चुका है. यहां चीनी भाषा बोलने वालों की संख्या 12 लाख से ज्यादा  हैं. पंजाबी भी 05 लाख से ज्यादा लोग बोलते हैं. फिर  जर्मन, इतालवी, तागालोग, स्पेनिश और अरबी सभी बोलने वालों की संख्या है.

14 – कानूनी तौर पर ये 1982 में ब्रिटेन से आजाद हुआ. तब तक ये कानूनी तौर पर ब्रिटेन पर ही निर्भर था. कनाडाई संसद ने 1982 में अनुरोध किया कि कनाडा को अपने भाग्य और वॉइला को नियंत्रित करने की अनुमति दी जाए यानि कनाडा को पूर्ण स्वायत्तता दी जाए. ब्रिटेन ने इसे मंजूर कर लिया.

15- कनाडाई वास्तव में बहुत माफी मांगते हैं. वो वास्तव में अक्सर कहते हैं कि मुझे खेद है या क्षमा करें.  यदि आप लंबे समय के लिए कनाडा जाते हैं, तो संभावना है कि आप भी माफी मांगने को अपनी आदत में शुमार कर लेंगे.

Advertisement