फ्लाइट उड़ाते वक्त क्या नहीं कर सकते पायलट? चौंका देंगे कॉकपिट के ये नियम

होली का मतलब रंग और गुलाल का त्योहार. बच्चों को या बड़े, हर कोई होली को काफी मजेदार ढंग से सेलिब्रेक करते हैं. होली में अक्सर घरों पर गुजिया बनाई जाती है लोग इसे मजे से खाते भी हैं. लेकिन एक पायलट ने गुजिया खा ली तो उसकी नौकरी पर बन आई. दरअसल पायलट ने गुजिया अपने घर पर नहीं बल्कि प्लेन के कॉकपिट में खाई. एक्सपर्ट्स का कहना है कि पायलट की इस लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि पायलट जब प्लेन उड़ाते हैं तो उन्हें कॉकपिट के कुछ जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो करने होते हैं. इसमें खाने को लेकर भी नियम तय किए गए हैं.

फ्लाइट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ नियम तय किए गए हैं, जिसे पायलट को फॉलो करना होता है. इसमें बताया गया है कि कॉकपिट में एक पायलट क्या कर सकता है और उसे क्या नहीं करना है. कॉकपिट में सुरक्षा के मद्देनज कई चीजों पर प्रतिबंध लगाया गया है. तो आइए जानते हैं कॉकपिट के रूल्स के बारे में

कॉकपिट क्या है?

प्लेन का कॉकपिट या केबिन वो जगह है जहां से पायलट और को-पायलट विमान उड़ाते हैं. ये केबिन पायलट्स के लिए एक ऑफिस की तरह काम करता है. यहां पर वायलट को सभी जरूरी अलर्ट मिलता है औप यहीं से फ्लाइट की पूरी जानकारी भेजी जाती है. फ्लाइट का करीब 90 फीसदी सिस्टम यहीं से कंट्रोल होता है. ये जगह पायलट के लिए काफी अहम होती है, इस वजह से कुछ जरूरी नियम बनाए गए हैं जिसे पायलट को फॉलो करना होता है.

क्या है कॉकपिट के नियम

बता दें कि हर एयरलाइंस का अपना नियम होता है, हालांकि सभी बाकि नियमों से मिलते-जुलते ही होते हैं. इसमें खान को लेकर खात नियम तय किए गए हैं. ऐसे कुछ एयरक्राफ्ट में पायलट को कॉफी पीने की परमिशन होती है तो कई एयरलाइन्स में इसकी इजाजत नहीं होती. ठीक ऐसे ही कुछ एयरलाइंस में कॉकपिट में खाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहता है. हाल ही सामने आए मामले में पायलट पर कार्रवाई इसलिए हुई क्योंकि वे मनाही के बाद भी कॉकपिट पर खाना (इस मामले में गुजिया) खा रहे थे.

एयरलाइंस 8 R’रूल को फॉलो करती है. इसमें पायलट फ्लाइट से 8 घंटे पहले शराब नहीं पी सकता यानी फ्लाइट से पहले एल्कोहॉल लेना मना है.

कई एयरलाइंस में पायलट को कॉकपिट में किताब पढ़ने पर मनाही है तो कुछ एयरलाइंस सिर्फ न्यूजपेपर पढ़ने की इजाजत देते हैं. न्यूजपेपर इसलिए क्योंकि इसमें कई तरह के आर्टिकल होते हैं और ऐसे में पायलट पूरी तरह से इसमें इनवॉल्व नहीं होता. लेकिन एक किताब में इनवॉल्व होने के चांस ज्यादा हैं.

पायलट को लंबी शिफ्ट नहीं करनी होती. फ्लाइट में पायलट आराम कर सकते हैं, लेकिन उस दौरान दूसरा पायलट सीट पर होना चाहिए. पायलट को ज्यादा स्ट्रेस नहीं दिया जाता.

फ्लाइट के कैप्टन और फर्स्ट ऑफिसर एक जैसा खाना नहीं खा सकता. इसके पीछे की वजह ये है कि अगर खाने में कुछ दिक्कत होती है तो एक पायलट सेफ रहेगा और सारा काम संभाल लेगा.

प्लेन उड़ाते वक्त पायलट कॉकपिट पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं चला सकते. इतना ही नहीं दोनों पायलट एक साथ सो भी नहीं सकते. एक पायलट का सीट पर होना जरूरी है.

Advertisement