बाइक को देना चाहते हैं नया लुक, करवाने जा रहे हैं मॉडिफाई, इन 4 बातों का रखना ध्यान नहीं तो कट जाएगा चालान

नई दिल्ली. हर युवा का सपना होता है एक बेहतरीन बाइक लेने का. इस सपने को हर कोई कभी न कभी पूरा भी कर लेता है. इसी के साथ शुरू होती है खुद को अलग दिखाने चाहत और इसी के चलते लोग बाइक मॉडिफिकेशन के फेर में पड़ते हैं. सड़क पर अपनी मोटरसाइकिल को खास दिखाने और कुछ एक्‍स्ट्रा फीचर्स से लैस करने के लिए लोग मोटरसाइकिल को मॉडिफाई करवाते हैं. ये मॉडिफिकेशंस काफी महंगे भी होते हैं. कई बार ये मॉडिफिकेशंस लोगों के लिए न केवल महंगे पड़ते हैं बल्कि कानूनी तौर पर भारी भी पड़ जाते हैं.

दरअसल कंपनी से बन कर आने वाली मोटरसाइकिल में किसी भी तरह का एक्‍स्ट्रा बदलाव कानूनी तौर पर सही नहीं होता है. ऐसे में यदि आप मोटरसाइकिल में किसी भी तरह का बदलाव करवाते हैं तो पुलिस आपकी बाइक का चालान काट सकती है. इसी के साथ आपकी बाइक को जब्त भी किया जा सकता है. आइये आपको बताते हैं ऐसे कॉमन मॉडिफिकेशंस जो आसानी से हो तो जाते हैं लेकिन उन पर चालान भी बन जाता है.

लगवा लिया एग्जॉस्ट

किसी भी मोटरसाइकिल में जो सबसे बड़ा कॉमन बदलाव होता है वो एग्जॉस्‍ट बदलवाने का होता है. लोग अपनी मोटरसाइकिल को एक नया नोट देने के लिए ऑफ्टर मार्केट एग्जॉस्ट लगवा लेते हैं. इसके साथ ही बाइक के इंजन की आवाज काफी लाउड हो जाती है. ऐसे में ये ध्वनि प्रदूषण यानि नॉइस पॉल्यूशन के अंतर्गत आता है और आपका 500 रुपये का चालान कट सकता है. साथ ही पुलिस आपकी बाइक को जब्त भी कर सकती है.

कलर बदलना

बाइक का कंपनी से मिलने वाला रंग आपके रजिस्ट्रेशन में मार्क होता है. ऐसे में यदि आप बाइक का कलर बदल देते हैं तो ये चालान के अंतर्गत आता है और लीगल नहीं होता है. रंग बदलने का मतलब आप अपने वाहन की पहचान को बदल रहे हैं. ऐसे में आपकी गाड़ी को पुलिस जब्त कर सकती है. साथ ही बाइक का रजिस्ट्रेशन भी रद्द हो सकता है.

हाई रिजॉल्यूशन लाइट

यदि आप बाइक की लाइट को बदलवा कर हाई रिजॉल्यूशन लाइट लगवाते हैं तो आपको 500 रुपये का चालान कट सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसी लाइट दूसरे वाहन चालकों को परेशान कर सकती है और इससे हादसा हो सकता है.

प्रैशर हॉर्न

मोटरसाइकिल में प्रैशर हॉर्न भी ध्वनि प्रदूषण माना जाता है. इसके लिए भी ट्रैफिक पुलिस आपको 500 रुपये का चालान कर सकती है. ऐसे प्रैशर हॉर्न न केवल लगवाना बल्कि इनको बेचना भी बैन है.

Advertisement